Bank Holidays: बैंक खाताधारकों के लिए यह खबर काम की साबित हो सकती है. जून में नौ दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. अगर इन दिनों के आस-पास आपको कोई जरूरी ट्रांजैक्शन या बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम हैं तो उन्हें पहले ही निपटा लें.
इसमें माह के दूसरे और चौथे शनिवार तथा रविवार के अलावा अन्य कई और छुट्टियां (Bank Holidays) शामिल हैं. यहां हम आपको पूरी लिस्ट मुहैया करा रहे हैं, जिसे देखकर ऐसे में अभी से योजना बनाना शुरू कर दें.
06 जून- रविवार 12 जून- दूसरा शनिवार 13 जून- रविवार 15 जून- मिथुन संक्रांति और रज पर्व (इजवाल-मिजोरम), भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे 20 जून- रविवार 25 जून- गुरु हरगोविंद जी की जयंती- जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद 26 जून- दूसरा शनिवार 27 जून- रविवार 30 जून- रेमना नी (केवल इजवाल में बैंक बंद रहेंगे)
कोरोनाकाल में सुरक्षित रहने के लिए सरकार आपको घर बैठने की ही सलाह दे रही है. ऐसे में बैंक से जुड़े काम भी शाखा जाने की बजाय घर से ही निपटाएं जाने चाहिए.
इसके लिए बैंकों की इंटरनेट और मोबाइल बैकिंग का लाभ ले सकते हैं. वहीं, अधिकांश बैंक डोर-स्टेप बैंकिंग भी मुहैया करा रहे हैं.
अब आप घर बैठे ही 9 तरह की बैंकिंग सेवाएं ले सकते हैं. इसमें नकद जमा व निकासी, चेक प्राप्त करना, फॉर्म 15 एच जैसी सेवाएं शामिल हैं.
आप घर बैठे एक हजार रुपए से 10 हजार रुपये तक कैश मंगवा सकते हैं. डोर स्टेप बैंकिंग के लिए सरकारी बैंकों ने आपस में एक गठबंधन (PSB Alliance) बनाया है.
इसमें ग्राहक टोल फ्री नंबर, वेबसाइट, और मोबाइल ऐप के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं. डोरस्टेप बैंकिंग के लिए टोल फ्री नंबर 1800-1037-188 और 1800-1213-721 पर संपर्क किया जा सकता है.
डोरस्टेप बैंकिंग के लिए www.psbdsb.in पर भी संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा डीएसबी (DSB) मोबाइल ऐप भी डाउनलोड किया जा सकता है.
डोरस्टेप बैंकिंग के लिए आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. यह बहुत आसान प्रक्रिया है. मोबाइल ऐप में आपको अपनी डिटेल डालनी होती है. अपने आप बैंक सेलेक्ट हो जाता है. उसके बाद आप सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।