Bank FD Interest Rates: जो लोग अपनी पूंजी पर गारंटीड रिटर्न पाना पसंद करते हैं, उनके बीच आज भी बैंक एफडी एक लोकप्रिय निवेश विकल्प बना हुआ है. हालांकि, पिछले कुछ समय से प्रमुख बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरों में काफी कमी की है, लेकिन कुछ निजी और स्मॉल फाइनेंस बैंक अभी भी एफडी पर आकर्षक ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं. अगर आप एफडी में अपना पैसा लगाना चाहते हैं, तो आपको बाजार में उपलब्ध भिन्न-भिन्न बैंकों द्वारा दी जा रही ब्याज दरों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए. आइए जानते हैं कि कौन से बैंक एफडी पर आकर्षक ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं.
डीसीबी बैंक (DCB Bank)
यह बैंक एक करोड़ रुपये तक की एफडी पर छह महीने से अधिक और एक साल से कम की अवधि के लिए 5.70 फीसद, एक साल से लेकर दो साल से कम की अवधि के लिए 5.80 से 6.40 फीसद, दो साल से लेकर तीन साल से कम अवधि के लिए 6 फीसद, तीन साल से अधिक और 5 साल से कम की अवधि के लिए 6.50 फीसद और 5 साल व इससे अधिक की अवधि के लिए 6.50 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.
यस बैंक (Yes Bank)
यह बैंक एक करोड़ रुपये तक की एफडी पर छह महीने से अधिक और एक साल से कम की अवधि के लिए 5 से 5.25 फीसद, एक साल से लेकर दो साल से कम की अवधि के लिए 6 फीसद, दो साल से लेकर तीन साल से कम अवधि के लिए 6 फीसद, तीन साल से अधिक और 5 साल से कम की अवधि के लिए 6.25 फीसद और 5 साल व इससे अधिक की अवधि के लिए 6.50 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.
आरबीएल बैंक (RBL Bank)
यह बैंक एक करोड़ रुपये तक की एफडी पर छह महीने से अधिक और एक साल से कम की अवधि के लिए 4.50 से 5.40 फीसद, एक साल से लेकर दो साल से कम की अवधि के लिए 6.10 फीसद, दो साल से लेकर तीन साल से कम अवधि के लिए 6.30 फीसद, तीन साल से अधिक और 5 साल से कम की अवधि के लिए 6.30 फीसद और 5 साल व इससे अधिक की अवधि के लिए 6 से 6.50 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.
एक्सिस बैंक (Axis Bank)
यह बैंक एक करोड़ रुपये तक की एफडी पर छह महीने से अधिक और एक साल से कम की अवधि के लिए 4.40 फीसद, एक साल से लेकर दो साल से कम की अवधि के लिए 5.10-5.25 फीसद, दो साल से लेकर तीन साल से कम अवधि के लिए 5.40 फीसद, तीन साल से अधिक और 5 साल से कम की अवधि के लिए 5.40 फीसद और 5 साल व इससे अधिक की अवधि के लिए 5.75 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank)
यह बैंक एक करोड़ रुपये तक की एफडी पर छह महीने से अधिक और एक साल से कम की अवधि के लिए 4.50 से 5.25 फीसद, एक साल से लेकर दो साल से कम की अवधि के लिए 5.50 फीसद, दो साल से लेकर तीन साल से कम अवधि के लिए 5.50-5.75 फीसद, तीन साल से अधिक और 5 साल से कम की अवधि के लिए 5.75-6 फीसद और 5 साल व इससे अधिक की अवधि के लिए 5.75-6 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.
करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank)
यह बैंक एक करोड़ रुपये तक की एफडी पर छह महीने से अधिक और एक साल से कम की अवधि के लिए 3.75 से 4.25 फीसद, एक साल से लेकर दो साल से कम की अवधि के लिए 5.25 फीसद, दो साल से लेकर तीन साल से कम अवधि के लिए 5.50 फीसद, तीन साल से अधिक और 5 साल से कम की अवधि के लिए 5.50 फीसद और 5 साल व इससे अधिक की अवधि के लिए 5.75-6 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.
फेडरल बैंक (Federal Bank)
यह बैंक एक करोड़ रुपये तक की एफडी पर छह महीने से अधिक और एक साल से कम की अवधि के लिए 3.75 से 4.40 फीसद, एक साल से लेकर दो साल से कम की अवधि के लिए 5.10-5.35 फीसद, दो साल से लेकर तीन साल से कम अवधि के लिए 5.35 फीसद, तीन साल से अधिक और 5 साल से कम की अवधि के लिए 5.35 फीसद और 5 साल व इससे अधिक की अवधि के लिए 5.60 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.
केनरा बैंक (Canare Bank)
यह बैंक एक करोड़ रुपये तक की एफडी पर छह महीने से अधिक और एक साल से कम की अवधि के लिए 4.45 फीसद, एक साल से लेकर दो साल से कम की अवधि के लिए 5.20 फीसद, दो साल से लेकर तीन साल से कम अवधि के लिए 5.40 फीसद, तीन साल से अधिक और 5 साल से कम की अवधि के लिए 5.50 फीसद और 5 साल व इससे अधिक की अवधि के लिए 5.50 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
यह बैंक एक करोड़ रुपये तक की एफडी पर छह महीने से अधिक और एक साल से कम की अवधि के लिए 4.30 से 4.40 फीसद, एक साल से लेकर दो साल से कम की अवधि के लिए 5-5.20 फीसद, दो साल से लेकर तीन साल से कम अवधि के लिए 5.20-5.40 फीसद, तीन साल से अधिक और 5 साल से कम की अवधि के लिए 5.40-5.50 फीसद और 5 साल व इससे अधिक की अवधि के लिए 5.5-5.60 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।