एक्सिस बैंक (Axis Bank) के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर है. अगर आप एक्सिस बैंक की चेक बुक का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि बैंक में चेक क्लियरिंग का सिस्टम बदल रहा है. बैंक की इस सेवा में होने वाला बदलाव 1 सितंबर से शुरू होगा. इस संबंध में बैंक ने अपने ग्राहकों को SMS भेजकर इसकी जानकारी दी है. इस नए नियम के अनुसार 1 सितंबर से चेक क्लियर होने से एक वर्किंग डे पहले पॉजिटिव पे (Positive Pay) डिटेल्स देना होगा. ऐसा नहीं करने पर आपका चेक वापस हो जाएगा.
जानें क्या है पॉजिटिव पे सिस्टम
1 जनवरी, 2021 से देश में चेक के लिए नया पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay System) लागू हुआ है. पॉजिटिव पे सिस्टम एक ऑटोमेटिक फ्रॉड डिटेक्शन टूल है. RBI की ओर से इस नियम को लागू करने के पीछे बड़ा कारण चेक का गलत इस्तेमाल को रोकना है.
पॉजिटिव पे सिस्टम के जरिए चेक की जानकारी SMS, इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम (ATM) के जरिए दी जा सकती है. इस सिस्टम में चेक पेमेंट करने से पहले इन जानकारियों की दोबारा जांच की जाएगी. अगर इसमें कोई गड़बड़ी मिलती है तो बैंक उस चेक को रिजेक्ट कर सकेंगे.
50 हजार से ज्यादा के अमाउंट पर लागू होगा पॉजिटिव पे सिस्टम
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन आफ इंडिया (NPCI) चेक ट्रंकेशन सिस्टम (CTS) में पॉजिटिव पे सुविधा बैंकों को उपलब्ध करा रहा है. यह सिस्टम 50 हजार या इससे बड़े अमाउंट के चेक के जरिए पेमेंट पर लागू होगा.
चेक ट्रंकेशन सिस्टम चेक को क्लियर करने की है एक प्रक्रिया
पॉजिटिव पे सिस्टम चेक ट्रंकेशन सिस्टम के तहत चेक की क्लियरिंग में होने वाले फ्रॉड से सुरक्षा देने के लिए तैयार किया गया है. चेक ट्रंकेशन सिस्टम चेक को क्लियर करने की एक प्रक्रिया है. इसकी मदद से चेक के कलेक्शन की प्रोसेस को तेज भी बना देता है.