ATM: आज के दौर में बहुत कम ही लोग पैसा निकालने के लिए बैंक जाते हैं. अधिकतर लोग क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए ATM से पैसा निकाल लेते हैं. जरा सोचिए, यदि आप बिना कार्ड के पैसा निकाल पाएं तो कैसा होगा? कई बैंक ऐसी तकनीक अपना रहे हैं जिनसे आप बिना कार्ड OTP की मदद से एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं. इन बैंकों में SBI, HDFC, ICICI, Axis Bank वगैरह शामिल हैं.
सभी बैंक एक विशेष तकनीक का इस्तेमाल करते हैं. इसके लिए ग्राहक को बैंक का एप डाउनलोड करना होता है. जहां ‘Card less cash withdrawal’ का विकल्प होता है.
व्यक्ति को पहले OTP जनरेट करना होता है, जिसकी मदद से पैसा निकल जाता है. बहुत से एटीएम को इस तकनीक से लैस किया गया है.
एटीएम बनाने वाली कंपनी NCR Corporation ने करीब 70% एटीएम पर इस तकनीक को स्थापित कर दिया है. एटीएम निकासी की तरह, इस तकनीक में भी निकासी की एक अधिकतम सीमा निर्धारित की जाती है.
सभी प्रमुख सरकारी और निजी बैंक इस सेवा को पेश कर रहे हैं. इनमें State Bank of India, Bank of Baroda, Punjab National Bank के साथ-साथ HDFC, ICICI, Axis, Kotak Mahindra Bank, IndusInd Bank, RBL Bank, Citi Union Bank आदि शामिल हैं. कुछ छोटे बैंक भी अब इस तरह की सेवा पेश करने लगे हैं.
यह OTP-आधारित ट्रांजैक्शन होता है, जिसमें सिक्योरिटी बहुत मजबूत होती है. इसमें फर्जीवाड़े को अंजाम देना बहुत ही कठिन होता है. इस सेवा में ग्राहक का मोबाइल नंबर बैंक में पंजीकृत होना चाहिए.
OTP को केवल मोबाइल एप के जरिए ही जनरेट किया जा सकता है. इसमें ग्राहक के प्रमाणीकरण के लिए दो चरणों में प्रकिया पूरी की जाती है.
चूंकि, इसमें कार्ड का इस्तेमाल नहीं होता, इसलिए किसी कार्ड स्टोर की जानकारी को कॉपी करना बहुत मुश्किल होता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।