फेस्टिव सीजन को देखते हुए बैंकों ने होम लोन ब्याज दरों को घटाना शुरू कर दिया है. उदाहरण के लिए, देश के सबसे बड़े कर्जदाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने होम लोन की दर घटाकर 6.7 फीसदी कर दी है. इसके अलावा, बैंकों ने प्रोसेसिंग फीस भी घटाई है. हालांकि घर खरीदना कोई आसान काम नहीं है. होम लोन के लिए अप्लाई करने में काफी कागजी कार्रवाई होती है.
आपको लोने लेने से पहले बैंक और वित्तीय संस्थानों को काफी दस्तावेज देने पड़ते हैं. इनके आधार पर बैंक द्वारा अप्रूवल दिया जाता है. अगर कोई डॉक्यूमेंट गुम हो जाता है तो बैंकर आपके ऐप्लीकेशन को अस्वीकार भी कर सकता है. यहां उन डॉक्यूमेंट्स की सूची दी गई है जिन्हें आपको अपने लोन ऐप्लीकेशन के जल्दी अप्रूवल के लिए जमा करने की जरूरत पड़ती है.
लोन ऐप्लीकेशन: आप या तो ऑनलाइन या ऑफलाइन एक पूरा लोन ऐप्लीकेशन 2-3 पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ जमा कर सकते हैं.
आईडी: पहचान पत्र के लिए आपको पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइवर लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, आदि को फॉर्म के साथ जमा कराना पड़ता है.
एड्रेस प्रूफ: निवास प्रमाण भी जमा करना होगा, जैसे कि टेलीफोन बिल, बिजली बिल, पानी का बिल, पाइप गैस बिल या पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार कार्ड की प्रति.
एंप्लॉयर की आईडी: साथ ही आपको एंप्लॉयर का आईडी कार्ड भी पेश करना होगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।