आपका किसी भी बैंक (Bank) में अकाउंट हो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करके अपना बैलेंस जान सकते हैं. इसके लिए आपके मोबाइल नंबर का बैंक (Bank) अकाउंट के साथ लिंक होना जरूरी है. इसी के साथ आपको सभी बैंकों की ओर से दिए गए मोबाइल नंबर को भी जानने की जरूरत होगी. जिसपर आप मिस्ड कॉल दे सकें. यहां हम आपको सभी बैंकों के नंबरों की जानकारी देने जा रहे हैं.
भारतीय स्टेट बैंक – 09223766666 आईसीआईसीआई बैंक – 02230256767 एचडीएफसी बैंक- 18002703333 एक्सिस बैंक – 1800 419 5959 केनरा बैंक – 09015483483 बैंक ऑफ बड़ौदा – 8468001111 पंजाब नेशनल बैंक – 1800 180 2223 सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया – 09555244442 यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया – 09015431345 कोटक महिंद्रा बैंक – 18002740110 यस बैंक – 09223920000 इंडसइंड बैंक – 18002741000 इंडियन बैंक – 09289592895 यूको बैंक – 09278792787 कॉर्पोरेशन बैंक – 09289792897 आईडीबीआई बैंक – 18008431122 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया – 09223008586 बैंक ऑफ इंडिया – 09015135135 सिंडिकेट बैंक – 9210332255 बंधन बैंक – 9223008666
मिस्ड कॉल बैंकिंग सुविधा का उपयोग करने के लिए, बस अपना मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर या अपडेट करें। यह सुविधा 24/7 के लिए उपलब्ध है, इसलिए जब भी आप अपने बैंक खाते की शेष राशि जानना चाहते हैं, तो बस उल्लिखित टोल फ्री नंबर डायल करें और तुरंत अपना खाता शेष प्राप्त करें.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।