एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED या प्रवर्तन निदेशालय) ने बुधवार को एक बड़ी जानकारी दी है. ED के मुताबिक, बैंकों के साथ धोखाधड़ी करने और उनसे लिए गए कर्ज न चुकाने के मामलों में आरोपी कुछ बड़े कारोबारियों- विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से बकाया रकम का एक बड़ा हिस्सा उनकी संपत्तियां कुर्क करके वसूला जा चुका है. ED ने ये भी बताया है कि उसने इन जब्त की गई संपत्तियों का एक हिस्सा इन बैंकों और केंद्र सरकार को ट्रांसफर कर दिया है.
बैंकों को मिले 9,371 करोड़
बुधवार को ED ने ट्वीट करके कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ने विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ PMLA (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट या कालाधन निरोधी कानून) के तहत की गई कार्रवाई में न सिर्फ अब तक 18,170.02 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच/सीज की हैं, बल्कि इन संपत्तियों का एक हिस्सा यानी 9,371.17 करोड़ रुपये सरकारी बैंकों और केंद्र सरकार को ट्रांसफर भी कर दिया है. ED ने कहा है कि कालेधन कानून के तहत इन आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई में जब्त की गईं 18,170.02 करोड़ रुपये की संपत्ति इन मामलों में बैंकों को हुए कुल नुकसान का 80.45 फीसदी बैठता है.
इसका मतलब ये है कि इन आरोपियों पर बैंकों के बकाये का अब महज 20 फीसदी हिस्सा ही वसूला जाना बाकी है.
ED का ट्वीट
ED ने एक ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है.
ED not only attached/ seized assets worth of Rs. 18,170.02 crore (80.45% of total loss to banks) in case of Vijay Mallya, Nirav Modi and Mehul Choksi under the PMLA but also transferred a part of attached/ seized assets of Rs. 9371.17 Crore to the PSBs and Central Government.
— ED (@dir_ed) June 23, 2021
वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया
ED की इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि भगोड़े और आर्थिक अपराधियों के मामलों पर सक्रिय रूप से काम हो रहा है. इनकी संपत्तियां जब्त की गई हैं और बकाये की रिकवरी की गई है. सरकारी बैंकों को पहले ही इनके शेयरों की बिक्री से 1,357 करोड़ रुपये मिल चुके हैं. अब तक बैंकों को इस तरह की जब्त की गई संपत्तियों से कुल 9,041.5 करोड़ रुपये मिल चुके हैं.
Fugitives & economic offenders will be actively pursued; their properties attached & dues recovered.#PSBs have already recovered ₹1357 Cr by selling such shares. A total of ₹9041.5 Cr shall be realised by banks through sale of such attached assets.https://t.co/e6F7n8drdl https://t.co/Jw96WlfjHX
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) June 23, 2021
UBL के 5,800 करोड़ के शेयर बेचे
गौरतलब है कि कभी विजय माल्या की कंपनी रही यूनाइटेड ब्रूवरीज लिमिटेड (UBL) के 5,824.50 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री कंसोर्शियम की ओर से डेट रिकवरी ट्राइब्यूनल ने की है. 25 जून को शेयरों की बिक्री से 800 करोड़ रुपये की और कमाई होने की उम्मीद है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।