भारतीय पेंशनर्स मंच (BMS) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वे केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता (Dearness Allownace- DA) और महंगाई राहत (Dearness Relief- DR) का एरियर जल्द से जल्द जारी कराने के लिए दखल दें.
पिछले साल अप्रैल में फाइनेंस मिनिस्ट्री ने कोविड महामारी के चलते केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) पर रोक लगा दी है.
इस साल जुलाई में केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2021 से DA और DR को बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया है. इससे 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनरों को फायदा हुआ है.
1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 से DA की दर 17% थी. DA और DR एरियर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को रिलीज नहीं किया गया है.
प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी में BMS ने कहा है, “आपसे अनुरोध है कि आप इस मामले में दखल दें और वित्त मंत्री को निर्देश दें कि वे रुका हुआ DA/DR का एरियर तत्काल जारी करें. जो कि 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 से होना चाहिए.”
Published - September 12, 2021, 02:19 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।