Toyota: कोरोना के दौर में घर बैठे सुविधा उपलब्ध हो जाए, तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है. इसको बात को ध्यान में रखते हुए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने कदम बढ़ाया है. टोयोटा (Toyota) अपने ग्राहकों को उनके घर पर ही पार्ट्स मुहैया कराएगी.
कंपनी ने बुधवार को कहा कि उसने अपने ‘टोयोटा पार्ट्स कनेक्ट’ आउटरीच कार्यक्रम के तहत ग्राहकों के लिए स्पेयर पार्ट्स की खरीद के लिए ‘डोर डिलीवरी’ विकल्प पेश किया है. जिसका उद्देश्य ग्राहकों को जेनुइन पार्ट्स की उपलब्धता कराना है.
टोयोटा ने इस कार्यक्रम के तहत उत्पादों की रेंज को और बढ़ाया है, जिसमें कार केयर एसेंशियल, इंजन ऑयल और अन्य श्रेणियां जैसे टायर, बैटरी आदि शामिल हैं.
यह सेवा वर्तमान में 12 शहरों में उपलब्ध है और इस साल के अंत तक सभी शहरों में इसका विस्तार किया जाएगा. यह पहल 2015 में लॉन्च किए गए टोयोटा पार्ट्स कनेक्ट प्रोग्राम का हिस्सा है.
इस कदम पर टिप्पणी करते हुए, टीकेएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन सोनी ने कहा, “जेनुइन पार्ट्स ग्राहकों और वाहनों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
इसलिए, यूजर के अनुकूल अनुभव के लिए जेनुइन पार्ट्स की पहुंच और उपलब्धता में सुधार करना हमारा निरंतर प्रयास है.
यह पहल हमें जेनुइन पार्ट्स और वाहन से संबंधित अन्य पार्ट्स की खरीद में तेजी प्रदान करने में एक कदम आगे बढ़ने में मदद करेगी, जिससे हमारे ग्राहकों के लिए यह आसान और तनाव मुक्त प्रक्रिया बन जाएगी.
COVID को ध्यान में रखते हुए, सोनी ने कहा, हम बाजार की जरूरतों के लिए चुस्त और उत्तरदायी होने की कोशिश कर रहे हैं.
कंपनी ने अपने ‘टोयोटा पार्ट्स कनेक्ट’ आउटरीच कार्यक्रम के तहत ग्राहकों के लिए स्पेयर पार्ट्स की खरीद के लिए ‘डोर डिलीवरी’ विकल्प पेश किया है. जिसका उद्देश्य ग्राहकों को जेनुइन पार्ट्स की उपलब्धता कराना है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।