नए और पुराने निवेशकों की क्या हो इन्वेस्टमेंट रणनीति? यहां हैं टिप्स

मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड्स अपने पोर्टफोलियो का करीब 10% 3-4 एसेट क्लास में लगाते हैं. इक्विटी, डेट, कमोडिटीज और रियल एस्टेट तक इन फंड्स में सब मिलता है.


मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स इन्वेस्टर्स में काफी लोकप्रिय हैं और गुजरे एक साल में कई NFO आए हैं. अब ये हाइब्रिड कैटेगरी के फंड्स में नहीं आता है और ये एक नई तरह का अवतार बन गया है. लेकिन, आम आदमी की भाषा में अगर बताया जाए तो ये मिक्स वेज जैसा है जिसमें तीन-चार फ्लेवर होते हैं. मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड्स अपने पोर्टफोलियो का कम से कम 10 फीसदी तीन या चार एसेट क्लास में लगाते हैं. इक्विटी से डेट, कमोडिटीज और रियल एस्टेट तक इन फंड्स में सभी चीजें होती हैं. इक्विटीज, डेट और कमोडिटीज के लिए एलोकेशन इसी तरह से अलग-अलग होता है.

मनीफ्रंट के मोहित गंग, मनी मंत्रा के विरल भट्ट और स्मार्ट एक्युमेन कंसल्टिंग के धनंजय बंथिया ने पुराने और नए निवेशकों के साथ निवेश की रणनीति को लेकर सलाह दी.

Published - September 5, 2021, 12:43 IST