Kotak MF के नए Multicap Fund में क्या है खास?

पहले मल्टीकैप स्कीम में कैप साइज की सीमा निर्धारित नहीं थी. अब 75% कैप के हिसाब से तय किया रहेगा और बाकी बचे 25% का निवेश फंड मैनेजर बदल पाएंगे.


एक साथ अगर आप लार्ज, मिड और स्मॉल कैप कंपनियों के फंड में निवेश करना चाहते हैं तो मल्टीकैप फंड एक एच्छा विकल्प है. मल्टीकैप फंड डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड होते हैं. मार्केट रेगुलेटर SEBI ने पिछले साल ही मल्टी कैप की परिभाषा को बदला.कंपनियों को लार्ज,मिड और स्मॉल कैप में मिनिमम 25-25-25% तक निवेश करना होगा. पहले मल्टीकैप स्कीम में कैप साइज की सीमा निर्धारित नहीं थी. अब 75% कैप के हिसाब से तय किया रहेगा और बाकी बचे 25% का निवेश फंड मैनेजर बदल पाएंगे.

Kotak Mutual Fund के Chief Investment Officer Equity हर्षा उपाध्याय के मुताबिक Multicap स्कीम वैसे निवेशकों के लिए सही है जो लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं. इस स्कीम में 3- 5 साल का नजरिया होना चाहिए. फंड में एलोकेशन की सीमा पहले से ही तय रहती है इसलिए चाहे बाजार ऊपर जाए या नीचे फंड का exposure एक जैसा ही रहता है.

Multicap Fund काम कैसे करेगा?

अगर लार्ज कैप का में गिरावट आएगी तो मिड कैप या स्मॉल कैप से रिटर्न बैलेंस होगा . इसी तरह से मिड कैप या स्मॉल कैप कैटेगरी में कमजोरी आएगी तो लार्ज कैप बैलेंस बनाएंगे. 25% निवेश Dynamic रहेगा.

फंड मैनेजर किसी भी मार्केट कैप की कंपनी में निवेश बढ़ा पाएंगे. हर्षा बताते हैं कि बाजर के मूवमेंट के आधार पर फेरबदल का फैसला लिया जाएगा. जिसमें लंबे समय का रिकार्ड देख कर तय करेंगें कि एलोकेशना किस कैप में बढ़ाएं. ये मल्टीकैप फंड बेसिक Allocation का गणित- 48-26-26% रखेगी.

Kotak Mutual Fund के Chief Investment Officer Equity हर्षा उपाध्याय से पूरी बातचीत देखिए इस वीडियो में –

 

Published - September 16, 2021, 12:26 IST