शेयर बाजार अपने उच्चतम स्तर पर बना हुआ है. सेंसेक्स और निफ्टी में बिना किसी तरह की अस्थिरता के रिकॉर्ड तोड़ तेजी बनी हुई है. इससे अच्छे संकेत मिल रहे हैं.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मार्केट की हालिया तेजी इसकी अब तक किसी भी रैली से बड़ी है. मार्च 2020 से बाजार में सिर्फ हल्के-फुल्के करेक्शन हुए हैं. इससे पता चलता है कि निवेशकों के कंट्रोल में बाजार नहीं रहा है. इसी कारण इस दौरान कोई बड़ी गिरावट देखने को नहीं मिली है. बीते 4-5 सेशन में, मोमेंटम सिर्फ बेहतर ही होता चला गया है.
हालांकि, इस वक्त निवेशकों को सतर्क रहने की भी जरूरत है. ज्यादातर स्मॉल, मिड और लार्ज कैप स्टॉक्स ने अच्छे रिटर्न दिए हैं. अब उन्हें यह देखना होगा कि कौन से स्टॉक में सेफ्टी मार्जिन अधिक है. क्वॉलिटी के साथ कोई समझौता नहीं करें. इस तरह की और कितनी बातों को इस वक्त ध्यान में रखना जरूरी है, इसपर मनी9 के राहुल ओबेरॉय ने वॉच गोल्डीलॉक्स के गौतम शाह और वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज के क्रांति बथीनी से चर्चा की.
शेयर बाजार अपने उच्चतम स्तर पर बना हुआ है. सेंसेक्स और निफ्टी में बिना किसी तरह की अस्थिरता के रिकॉर्ड तोड़ तेजी बनी हुई है. इससे अच्छे संकेत मिल रहे हैं.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मार्केट की हालिया तेजी इसकी अब तक किसी भी रैली से बड़ी है. मार्च 2020 से बाजार में सिर्फ हल्के-फुल्के करेक्शन हुए हैं. इससे पता चलता है कि निवेशकों के कंट्रोल में बाजार नहीं रहा है. इसी कारण इस दौरान कोई बड़ी गिरावट देखने को नहीं मिली है. बीते 4-5 सेशन में, मोमेंटम सिर्फ बेहतर ही होता चला गया है.
हालांकि, इस वक्त निवेशकों को सतर्क रहने की भी जरूरत है. ज्यादातर स्मॉल, मिड और लार्ज कैप स्टॉक्स ने अच्छे रिटर्न दिए हैं. अब उन्हें यह देखना होगा कि कौन से स्टॉक में सेफ्टी मार्जिन अधिक है. क्वॉलिटी के साथ कोई समझौता नहीं करें. इस तरह की और कितनी बातों को इस वक्त ध्यान में रखना जरूरी है, इसपर मनी9 के राहुल ओबेरॉय ने वॉच गोल्डीलॉक्स के गौतम शाह और वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज के क्रांति बथीनी से चर्चा की.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।