New ITR Portal पर करदाताओं को क्या आ रही परेशानी और क्या है इसका समाधान, एक्सपर्ट से जानिए

सोशल मीडिया अकाउंट और पर्सनल फाइनेंस फ़ोरम्स पर टैक्स पेयर्स ITR फाइलिंग में आ रही समस्याओं को शेयर करते देखे गए हैं.


Income Tax Return भरने की आखिरी तारीख आयकर विभाग ने 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 सितंबर की हुई है. आयकर विभाग ने ITR के लिए इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म भरने में दिक्कत होने की शिकायतों के बाद इस समयसीमा को आगे बढ़ाया था. New e-filing portal पिछले 7 जून को लॉन्च किया गया था. नया IT पोर्टल टैक्स पेयर्स को आसान तरीके से आईटीआर फाइल करने में मदद करने के विचार के साथ शुरू किया गया था. ऐसा कहा जा रहा था कि यह DIY टैक्स फाइल को भी बढ़ावा देगा.

हालांकि, टैक्स कंसल्टेंट्स और चार्टर्ड एकाउंटेंट के लिए अब तक का अनुभव अच्‍छा नहीं रहा है. सोशल मीडिया अकाउंट और पर्सनल फाइनेंस फ़ोरम्स पर टैक्स पेयर्स ITR फाइलिंग में आ रही समस्याओं को शेयर करते देखे गए हैं.

यहां तक ​​​​कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस नए पोर्टल को विकसित करने वाली कंपनी इंफोसिस के साथ इस मामले को उठाया. इस पोर्टल को नागरिकों की कर दाखिल करने की समस्याओं को कम करने के उद्देश्य के साथ विकसित किया गया, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

मनी9 ने टैक्सबड्डी डॉट कॉम के संस्थापक सुजीत बांगर के साथ इस बारे में बातचीत की और नए पोर्टल में आने वाली गड़बड़ियों और संभावित समाधानों के बारे में चर्चा की. इस वीडियो को देखकर आप इस विषय पर विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Published - August 7, 2021, 09:08 IST