स्पेशियलिटी केमिकल फर्म एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) और हेल्थकेयर चेन विजया डायग्नोस्टिक सेंटर (Vijaya Diagnostic Centre) के IPO बुधवार को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गए हैं. इन दोनों IPO के जरिए कुल मिलाकर 2,465 करोड़ रुपये जुटाए जाने की योजना है. इससे पहले अगस्त में 8 कंपनियां अपने IPO के जरिए 18,243 करोड़ रुपये जुटा चुकी हैं. मार्केट में IPO के लिए उत्साह बना हुआ है और कंपनियां भी इसका फायदा उठाना चाहती हैं. ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज इन दोनों पब्लिक शेयर सेल को लेकर पॉजिटिव है. मनी9 के साथ बातचीत में वेंचुरा सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड विनीत बोलिंजकर ने कहा है कि दोनों ही कारोबार काफी अच्छे हैं. उन्होंने कहा कि विजया डायग्नॉस्टिक सेंटर वैल्यूएशन के लिहाज से थोड़ा महंगा दिखाई दे रहा है. लेकिन, इसके मार्जिन प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले बेहतरीन हैं.
विजया डायग्नोस्टिक सेंटर का आईपीओ बुधवार को लॉन्च हो गया है. इसमें 1 रुपए की फेस वैल्यू वाले शेयरों के लिए प्राइस बैंड 522-531 रुपए प्रति शेयर का रखा गया है. निवेशक मिनिमम 28 इक्विटी शेयरों और मल्टीप्लाई में ही बोली लगा सकते हैं. यानी निवेशकों को प्राइस बैंड के अपर प्राइस के लिहाज से कम से कम 14868 रुपये का निवेश करना होगा. एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट्स या 1,93,284 रुपए के 364 शेयरों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
प्रोमोटर एस सुरेंद्र नाथ रेड्डी ने 1894 करोड़ रुपए के इस आईपीओ के तहत 3.56 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत इश्यू करने का ऐलान किया है.
बोलिंजकर ने कहा, “आपको केवल लिस्टिंग गेन्स के लिए विजया डायग्नॉस्टिक में पैसा नहीं लगाना चाहिए. इन्वेस्टर्स इस स्टॉक को लंबे वक्त के लिए भी अपने पास रख सकते हैं.”
एमी ऑर्गेनिक्स का 569.64 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 1 सितंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. आज से 2 दिन यानि की शुक्रवार, 3 सितंबर तक आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. IPO का प्राइस बैंड 603-610 रुपये प्रति शेयर पर तय किया गया है. शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है. निवेशक न्यूनतम 24 इक्विटी शेयरों और इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं. प्राइस बैंड के अपर प्राइस के मुताबिक निवेशकों को कम से कम 14640 रुपये का निवेश करना होगा. एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट या 312 शेयरों के लिए 1,90,320 रुपये में अप्लाई कर सकता है.
स्पेशियलिटी केमिकल मैन्युफैक्चरर इश्यू में 200 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी करेगा. वहीं 60,59,600 शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी घटाएंगे. कंपनी का कहना है कि इस IPO से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल 140 करोड़ रुपये के कर्ज चुकाने में, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा.
दूसरी ओर, एमी ऑर्गेनिक्स के IPO को लेकर बोलिंजकर ने कहा, “ये कंपनी हाई ग्रोथ वाले सेगमेंट में है. कंपनी का मैनेजमेंट सक्रिय है और कंपनी भविष्य के लिए तैयार है. कंपनी भविष्य में अच्छी ग्रोथ करने की काबिलियत रखती है. आप लिस्टिंग के लिए भी इसमें पैसा लगा सकते हैं और साथ ही बाद में स्टॉक में गिरावट आने पर इसके और शेयर भी खरीद सकते हैं.”