Stocks Vs Mutual Funds: आपके लिए कहां निवेश करना बेहतर?

Stocks Vs Mutual Funds: दोनों में से एक चुनने के बजाय अगर निवेशक दोनों ऐसेट में मिला जुलाकर निवेश करें तो बेहतर एसेट एलोकशन और रिटर्न मिल सकता है.


शेयर बाजार रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. स्टॉक में निवेश करने वाले मुनाफे में हैं वही म्युचूअल फंड रिटर्न फिक्सड डिपॉजिट जैसे निवेश को मात दे रहें हैं. दोनो ही फाइनेंशियल ऐसेट जब कमाई करके दे रहें हैं तो आपके लिए कौन बेहतर है? स्टॉक्स हो या म्युचूअल फंड्स दोनों निवेश तो इक्विटी बाजार में ही करते हैं. दोनों में मूल अंतर ये है कि स्टॉक्स के जरिए आप कंपनी से सीधे भागीदार खरीदते हैं और MF में आप अलग-अलग कंपनियों को मिलाकर बने फंड में निवेश करते हैं. Capitalmind के फाउंडर और CEO दीपक शेनॉय कहते हैं कि Stocks या फिर Mutual Fund ये सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला सवाल है और इसका जवाब एक ही है कि आप खुद किस ऐसेट के निवेश को बेहतर तरीके से समझते हैं.

स्टॉक्स में निवेश के पहले क्या जानें ?
नए निवेशक बिना समझे ज्यादा स्टॉक्स में निवेश कर बैठते हैं. पोर्टफोलियो में 30-40 स्टॉक्स की भीड़ लगा लेते हैं जिसे ट्रैक करना मुशकिल हो जाता है . फिर लोग इससे भागने लगते हैं. इसलिए दीपक शेनॉय के मुताबिक स्टॉक्स में निवेश करने से पहले जरूरी है कि आप टेक्निकल चार्ट को समझना सीखें. बाकयदा कोर्स करें और किताबें पढ़े.

Beginners के लिए Mutual Fund बेहतर विकल्प
Mutual Fund में आप फंड मैनेजर के मैनेजड फंड में निवेश करते हैं इसलिए निवेश की शुरूआत करने के लिए ये बेहतर है. MF में निवेशक को खुद फैसला नहीं लेना होता. टैक्स के लिहाज से MF में ज्यादा फायदा होता है. MF कंपनी जब फंड में स्टॉक्स खरीदती या बेचती है तो कंपनी टैक्स देती है लेकिन शेयर बाजार में स्टॉक्स को खरीदने-बेचने पर टैक्स की देनदारी निवेशक पर पड़ती है. दीपक शिनॉय के मुताबिक दोनों में से एक चुनने के बजाय अगर निवेशक दोनों ऐसेट में मिला जुलाकर निवेश करें तो बेहतर एसेट एलोकशन और रिटर्न मिल सकता है.

Capitalmind के फाउंडर और CEO दीपक शेनॉय से पूरी बातचीत देखें इस वीडियो में-

Published - August 28, 2021, 04:47 IST