घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुए. HDFC बैंक, HDFC, ICICI बैंक और TCS के टूटने से सूचकांक कमजोर रहे.
BSE का सेंसेक्स (Sensex) 360.78 अंक या 0.61 प्रतिशत गिरकर 58,765.58 पर बंद हुआ. वहीं NSE का निफ्टी (Nifty) 86.10 अंक या 0.49 फीसदी फिसलकर 17,532.05 पर रहा.
बजाज फिनसर्व तीन प्रतिशत की गिरावट के साथ सेंसेक्स का टॉप लूजर रहा. इसके बाद मारुति, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और HDFC का प्रदर्शन सबसे खराब रहा. M&M, डॉ रेड्डीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावरग्रिड टॉप गेनर रहे.
NSE के ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. फाइनेंशियल, IT और रियलटी सेक्टरों पर बिकवाली का दबाव रहा. वहीं, फार्मा, मेटल्स और PSU बैंकों में खरीदारी देखने को मिली.
निफ्टी फार्मा 0.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद होकर टॉप सेक्टोरल गेनर रहा. निफ्टी मीडिया, निफ्टी PSU बैंक और निफ्टी मेटर भी दमदार प्रदर्शन वाले सेक्टर रहे. उधर, निफ्टी रियली 1.5 प्रतिशत टूटकर, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज करीब एक फीसदी फिसला और निफ्टी मीडिया 0.7 पर्सेंट की गिरावट के साथ बंद हुए.
मार्केट में BSE के 1,809 स्टॉक्स के बढ़त के साथ बंद होने कुल माहौल पॉजिटिव रहा. इसके 1,402 स्टॉक में गिरावट और 179 में को बदलाव नहीं दिखा.
एशिया में तोक्यो और सियोल के स्टॉक एक्सचेंज गिरावट के साथ बंद हुए. शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजार पब्लिक हॉलिडे के कारण बंद थे.
घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुए. HDFC बैंक, HDFC, ICICI बैंक और TCS के टूटने से सूचकांक कमजोर रहे.
BSE का सेंसेक्स (Sensex) 360.78 अंक या 0.61 प्रतिशत गिरकर 58,765.58 पर बंद हुआ. वहीं NSE का निफ्टी (Nifty) 86.10 अंक या 0.49 फीसदी फिसलकर 17,532.05 पर रहा.
बजाज फिनसर्व तीन प्रतिशत की गिरावट के साथ सेंसेक्स का टॉप लूजर रहा. इसके बाद मारुति, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और HDFC का प्रदर्शन सबसे खराब रहा. M&M, डॉ रेड्डीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावरग्रिड टॉप गेनर रहे.
NSE के ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. फाइनेंशियल, IT और रियलटी सेक्टरों पर बिकवाली का दबाव रहा. वहीं, फार्मा, मेटल्स और PSU बैंकों में खरीदारी देखने को मिली.
निफ्टी फार्मा 0.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद होकर टॉप सेक्टोरल गेनर रहा. निफ्टी मीडिया, निफ्टी PSU बैंक और निफ्टी मेटर भी दमदार प्रदर्शन वाले सेक्टर रहे. उधर, निफ्टी रियली 1.5 प्रतिशत टूटकर, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज करीब एक फीसदी फिसला और निफ्टी मीडिया 0.7 पर्सेंट की गिरावट के साथ बंद हुए.
मार्केट में BSE के 1,809 स्टॉक्स के बढ़त के साथ बंद होने कुल माहौल पॉजिटिव रहा. इसके 1,402 स्टॉक में गिरावट और 179 में को बदलाव नहीं दिखा.
एशिया में तोक्यो और सियोल के स्टॉक एक्सचेंज गिरावट के साथ बंद हुए. शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजार पब्लिक हॉलिडे के कारण बंद थे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।