रिकॉर्ड हाई पर सेंसेक्स, निफ्टीः क्या हो निवेशकों की स्ट्रैटेजी?

बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स BSE सेंसेक्स बुधवार को 200 अंक से ज्यादा उछलकर नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया, मजबूत GDP डेटा से इसमें तेजी आई है.


गोल्डीलॉक्स प्रीमियम रिसर्च के फाउंडर और चीफ स्ट्रैटेजिस्ट गौतम शाह का मानना है कि मार्केट्स के हाई लेवल्स पर होने के बावजूद इन्वेस्टर्स को लार्जकैप्स पर बने रहना चाहिए. बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स BSE सेंसेक्स बुधवार को 200 अंक से ज्यादा उछलकर नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया, मजबूत जीडीपी डेटा और तगड़े फॉरेन फंड इनफ्लो के चलते इसमें तेजी आई है. NSE निफ्टी भी उछलकर 17,194.35 अंक के नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया है.

शाह ने निवेशकों को सलाह दी है कि मौजूदा तेजी के दौर में वे अपने 75 फीसदी पोर्टफोलियो को लार्जकैप्स में रखें.

उन्होंने कहा कि ये एक बेहद खास बुल मार्केट है और इसमें डर और अहंकार की कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि मिडकैप्स में अगले तीन महीनों में कुछ गिरावट दिखाई दे सकती है. कुल मिलाकर आप इसकी तुलना पिछले तेजी के दौर से नहीं कर सकते हैं. 2003-2007 की मार्केट रैली के दौरान बेंचमार्क इंडेक्स में 10-15% का करेक्शन देखा गया था. इस बार बाजार में वैसी गिरावट नहीं दिख रही है.”

उन्होंने कहा कि निफ्टी नियर टर्म में 17300 से 17500 तक जा सकता है. हालांकि, इसके आगे कुछ कंसॉलिडेशन भी नजर आ सकता है. उन्होंने कहा, “मैं अभी भी लार्जकैप्स के ही पक्ष में हूं और इन्वेस्टर्स को गिरावट पर इनकी खरीदारी करनी चाहिए.”

उन्होंने कहा कि निवेशकों को बैंकिंग, कैपिटल गुड्स और रियल एस्टेट सेक्टर पर नजर रखनी चाहिए. शाह ने कहा, “इन सेक्टरों में आपको अच्छे मौके मिल सकते हैं.” उन्होंने कहा कि ऑटो सेक्टर में निवेशकों को स्टॉक आधारित एप्रोच पर चलना चाहिए. उन्होंने बजाज ऑटो को पसंदीदा बताया.

Published - September 1, 2021, 01:34 IST