Sensex 60,000 के पार: एक्सपर्ट से जानिए अब क्या होनी चाहिए निवेश रणनीति

बाजार के इस शानदार प्रदर्शन के बीच निवेशकों को इस ऐतिहासिक क्षण का अधिकतम लाभ उठाने के लिए अपने अगले संभावित कदम सावधानी पूर्वक रखने चाहिए.


भारतीय इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स ने 24 सितंबर को 60,000 से ऊपर के स्तर पर बंद होने के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया. कारोबारी सत्र के दौरान यह 60,333 के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद, 163.11 अंक या 0.27% बढ़कर रिकॉर्ड 60,048.47 पर बंद हुआ. इसी तरह, एनएसई निफ्टी 30.25 अंक या 0.17% बढ़कर 17,853.20 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ.

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन निफ्टी के ऑटो इंडेक्स का प्रदर्शन बढ़िया रहा. यह 0.54 प्रतिशत चढ़कर 10429.05 के स्तर पर बंद हुआ. महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ टॉप परफॉर्मर रहा. इसके बाद आयशर मोटर्स (2.59%), मारुति सुजुकी (1.54%), बालकृष्ण इंडस्ट्रीज ((0.29%) और बजाज ऑटो (0.28%) सेक्टर के टॉप गेनर रहे.

उधर, भारत फोर्ज 1.9 पर्सेंट की गिरावट के साथ सबसे अधिक टूटने वाला स्टॉक रहा. एक्साइड इंडस्ट्रीज (1.4%), अशोक लेलैंड (1.13%), टाटा मोटर्स (1.1%) और TIINDIA (1.07%) खराब प्रदर्शन वाले शेयर रहे.

निफ्टी के कुल 50 इंडेक्स में से 21 हरे निशान में बंद हुए. बचे हुए 29 लाल निशान में रहे. सूचकांक पर सबसे अधिक वोडाफोन आइडिया (VIL), जी एंटरटेनमेंट (ZEEL), यस बैंक (YESBANK), भारती एयरटेल (BHARTIARTL) और इंडस टावर्स (INDUSTOWER) में ट्रेडिंग देखने को मिली.

बाजार के इस शानदार प्रदर्शन के बीच निवेशकों को इस ऐतिहासिक क्षण का अधिकतम लाभ उठाने के लिए अपने अगले संभावित कदम सावधानी पूर्वक रखने चाहिए. मनी9 हेल्पलाइन ने इस समय सर्वोत्तम निवेश रणनीतियों को समझने के लिए माई मनी मंत्रा के संस्थापक राज खोसला से बातचीत की. खोसला ने इस बातचीत में कई ऐसे टिप्स निवेशकों को दिये हैं, जो उन्हें आगे की रणनीति बनाने में काम आएंगे. विस्तृत जानकारी के लिए देखिए वीडियो.

Published - September 25, 2021, 04:39 IST