घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को नई ऊंचाइयों पर नजर आए. सेंसेक्स (Sensex) पहली बार 60,000 के आंकड़े के पार बंद हुआ. सुबह के ट्रेड में 60,333 का ऐतिहासिक स्तर छूने के बाद BSE का सूचकांक 163.11 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,048.47 पर बंद हुआ. वहीं, NSE का निफ्टी 30.25 अंक या 0.17 फीसदी चढ़कर 17,853.20 के रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ.
सेंसेक्स ने 31 साल से कुछ अधिक समय में हजार अंक से बढ़ते हुए 60,000 का स्तर हासिल किया है. एशियन पेंट्स चार प्रतिशत की वृद्धि के साथ बंद होकर सेंसेक्स का टॉप गेन रहा. इसके बाद M&M, HCL टेक, HDFC बैंक, भारती एयरटेल, मारुति और इंफोसिस का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा.
टाटा स्टील, SBI, एक्सिस बैंक, ITC, NTPC और बजाज फाइनेंस में सेंसेक्स पर सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली.
NSE के सेक्टोरल इंडेक्स मिलेजुले रुझान के साथ बंद हुए. निफ्टी रियलटी 1.5 प्रतिशत की मजबूती के साथ टॉप सेक्टोरल गेनर रहा. निफ्टी IT और निफ्टी ऑटो भी दमदार सेक्टर रहे. उधर, निफ्टी मेटल, निफ्टी PSU बैंक और निफ्टी FMCG सबसे खराब प्रदर्शन वाले इंडेक्स रहे.
कुल मिलाकर बाजार में नेगेविट स्टॉक्स देखने को अधिक मिले. BSE के 1,940 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. 1,329 में बढ़त हुई और 153 में कोई बदलाव नहीं हुआ.
एशिया में शंघाई, सियोल और हांगकांग के स्टॉक एक्सचेंज लाल निशान में बंद हुए. तोक्यो शेयर बाजार हरे निशान में रहा.
घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को नई ऊंचाइयों पर नजर आए. सेंसेक्स (Sensex) पहली बार 60,000 के आंकड़े के पार बंद हुआ. सुबह के ट्रेड में 60,333 का ऐतिहासिक स्तर छूने के बाद BSE का सूचकांक 163.11 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,048.47 पर बंद हुआ. वहीं, NSE का निफ्टी 30.25 अंक या 0.17 फीसदी चढ़कर 17,853.20 के रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ.
सेंसेक्स ने 31 साल से कुछ अधिक समय में हजार अंक से बढ़ते हुए 60,000 का स्तर हासिल किया है. एशियन पेंट्स चार प्रतिशत की वृद्धि के साथ बंद होकर सेंसेक्स का टॉप गेन रहा. इसके बाद M&M, HCL टेक, HDFC बैंक, भारती एयरटेल, मारुति और इंफोसिस का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा.
टाटा स्टील, SBI, एक्सिस बैंक, ITC, NTPC और बजाज फाइनेंस में सेंसेक्स पर सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली.
NSE के सेक्टोरल इंडेक्स मिलेजुले रुझान के साथ बंद हुए. निफ्टी रियलटी 1.5 प्रतिशत की मजबूती के साथ टॉप सेक्टोरल गेनर रहा. निफ्टी IT और निफ्टी ऑटो भी दमदार सेक्टर रहे. उधर, निफ्टी मेटल, निफ्टी PSU बैंक और निफ्टी FMCG सबसे खराब प्रदर्शन वाले इंडेक्स रहे.
कुल मिलाकर बाजार में नेगेविट स्टॉक्स देखने को अधिक मिले. BSE के 1,940 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. 1,329 में बढ़त हुई और 153 में कोई बदलाव नहीं हुआ.
एशिया में शंघाई, सियोल और हांगकांग के स्टॉक एक्सचेंज लाल निशान में बंद हुए. तोक्यो शेयर बाजार हरे निशान में रहा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।