केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन में 11% की बढ़ोतरी, DA/DR हुआ बहाल

अभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 17% की दर से DA/DR मिल रहा था जो बढ़कर 28% हो जाएगा. कोविड 19 की वजह से इसे रोका गया था.


सरकारी कर्मचारियों का 18 महीने से रुका डियरनस अलाउंस (DA )/डियरनस रिलीफ (DR)बहाल हो गया है. नई कैबिनेट की दूसरी प्रेस ब्रीफिंग में नए सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी बहाली की घोषणा की है. इस कदम से 48 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होगा और 65 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को जुलाई से 28% DA मिलने लगेगा.

जुलाई की सैलरी और पेंशन से बढ़ा हुआ DA और DR मिलेगा. रुकी हुई तीन किस्तें बहाल हो जाएंगी. जनवरी 2020 की 4%, जुलाई 2020 की 3% DA और जनवरी 2021 की 4% यानी 11% का इजाफा. जुलाई के DA/DR पर फैसला सितंबर तक हो सकता है. अभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 17% की दर से DA/DR मिल रहा था जो बढ़कर 28% हो जाएगा. कोविड-19 की वजह से इसे रोका गया था. फ्रीज हुई किस्तों के एरियर नहीं दिए जाएंगे. जुलाई की सैलरी और पेंशन में बढ़ा हुआ DA/DR जुड़ जाएगा.

कितना बढ़ेगा मंहगाई भत्ता?

केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को हर साल के जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई किस्त मिलती है. अभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों को जनवरी 2020 से 17% की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है. लेकिन, अब अगस्त से बढ़े हुए DA/DR के अनुसार सैलरी और पेंशन मिलेगी. जुलाई की संभावित किस्त 4% के हिसाब से रही तो अक्टूबर-नवंबर से DA/DR बेसिक का 32% का हो जाएगा. पे ग्रेड के लेवल 1 पर 18,000 की बेसिक सैलरी वाले को 17 % के हिसाब से 3060 रुपये का DA मिल रहा था जो अब 28% के हिसाब से 5060 रुपये मिलेगा.

सरकारी कर्मचारी संगठन क्या कह रहे हैं?

NC (staff side) JCM के सचिव शिव गोपाल मिश्रा ने DA/DR बहाली को सरकारी कर्मचारियों के लिए जीत और राहत दोनों बताया. हालांकि, जो कर्मचारी जनवरी 2020 से जून 2021 में रिटायर हुए उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा. क्योंकि उन्हें ग्रैच्युटी और लीव एनकैशमेंट पुराने दर पर ही मिला. एरियर्स को लेकर भी बात नहीं बनी और कर्मचारी संगठन अपनी बात को सरकार के समने फिर रखेंगें.

प्रियंका संभव और साक्षी बत्रा के इसी वीडियो में मिलेंगी सारी डिटेलः

 

Published - July 14, 2021, 09:34 IST