सस्ती ब्याज दरों से रियल एस्टेट सेक्टर के शेयरों में आई तेजी: क्रांति बाथिनी

Realty Stocks: क्रांति बाथिनी का कहना है कि कम ब्याज दर पर मिल रहे कर्ज और सरकारी नीतियों से मिले समर्थन ने सेक्टर का सेंटिमेंट सुधारा है


घरेलू शेयर बाजार वीकली फ्यूचर्स और ऑप्शन्स एक्सपायरी सेशन पर मजबूती के साथ ट्रेड करते दिखे. वैश्विक स्तर पर सकारात्मक माहौल बनने की वजह से ऐसा हुआ है. S&P BSE सेंसेक्स 1.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,747 के रिकॉर्ड हाई स्तर पर पहुंच गया. वहीं NSE के निफ्टी 50 ने 17,750 का आंकड़ा पार किया.

बैंक निफ्टी 37,700 का स्तर पार करते हुए हरे निशान में ट्रेड करता दिखा. शेयर बाजार से आगे क्या उम्मीदें लगाई जा सकती हैं, इसपर क्रांति बाथिनी ने Money9 से बातचीत की.

उनका कहना है, ‘शेयर बाजार समय-समय पर निवेशकों और एनालिस्ट्स को चौंकाते रहते हैं. मामूली कंसॉलिडेशन के बाद हमें फिर से रिकॉर्ड स्तर देखने को मिल रहे हैं. निवेशकों के लिए पोर्टफोलियो में सुधार करने का यह सही मौका है. वे कमजोर स्टॉक्स को हटाकर लॉन्ग-टर्म के हिसाब से क्वॉलिटी स्टॉक्स में बने रह सकते हैं.’

रियल एस्टेट स्टॉक्स (realty stocks) की तेजी पर उनका कहना है कि कम ब्याज दर पर मिल रहे कर्ज और सरकारी नीतियों से मिले समर्थन ने सेक्टर का सेंटिमेंट सुधारा है. साथ ही, तेजी से हो रहीं सेल्स भी शेयरों की कीमतों में उछाल ला रही हैं.

Published - September 23, 2021, 03:21 IST