बुधवार को उतार-चढ़ाव बाजार के बीच BSE सेंसेक्स 193.58 अंक यानी 0.37 फीसदी चढ़कर 53,054 अंक पर बंद हुआ है. दूसरी तरफ, निफ्टी50 61.60 अंक या 0.39% उछलकर 15,879.65 अंक पर बंद हुआ है. सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 9 को छोड़कर बाकी 21 कंपनियों के शेयर चढ़कर बंद हुए हैं.
वेंचुरा सिक्योरिटीज के विनीत बोलिंजकर ने मनी9 से बात करते हुए मार्केट्स पर असर डालने वाले फैक्टर्स की चर्चा की.
उन्होंने कहा, “मार्केट्स में रैली काफी लंबी खिंच गई है. लार्ज और मिडकैप स्टॉक्स की वैल्यूएशन के बीच अंतर घट गया है और ऐसे में मेरा मानना है कि अब रोटेशन शुरू होगा और पैसा फिर से लार्ज कैप में आएगा.”
उन्होंने कहा, “हमें आने वाले वक्त में उतार-चढ़ाव के साथ कंसॉलिडेशन दिख सकता है. मैं निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दूंगा और उन्हें तेजी की बजाय क्वॉलिटी पर फोकस करना चाहिए.”
इनवेस्टर्स के राडार पर जो सेक्टर होने चाहिए उनके बारे में बोलिंजकर कहते हैं कि निवेशकों को FMCG जैसे डिफेंसिव सेक्टरों पर कायम रहना चाहिए.
प्राइमरी मार्केट में जारी हलचल के बारे में बोलिंजकर ने कहा, “गुजरे दौर के IPO सीजन से निवेशकों को ये पता चला है कि उन्हें केवल क्वालिटी स्टॉक्स में ही पैसा लगाना चाहिए. इनवेस्टर्स को इस दौड़ में केवल क्वालिटी IPO में ही पैसा लगाना चाहिए.”
बुधवार को उतार-चढ़ाव बाजार के बीच BSE सेंसेक्स 193.58 अंक यानी 0.37 फीसदी चढ़कर 53,054 अंक पर बंद हुआ है. दूसरी तरफ, निफ्टी50 61.60 अंक या 0.39% उछलकर 15,879.65 अंक पर बंद हुआ है. सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 9 को छोड़कर बाकी 21 कंपनियों के शेयर चढ़कर बंद हुए हैं.
वेंचुरा सिक्योरिटीज के विनीत बोलिंजकर ने मनी9 से बात करते हुए मार्केट्स पर असर डालने वाले फैक्टर्स की चर्चा की.
उन्होंने कहा, “मार्केट्स में रैली काफी लंबी खिंच गई है. लार्ज और मिडकैप स्टॉक्स की वैल्यूएशन के बीच अंतर घट गया है और ऐसे में मेरा मानना है कि अब रोटेशन शुरू होगा और पैसा फिर से लार्ज कैप में आएगा.”
उन्होंने कहा, “हमें आने वाले वक्त में उतार-चढ़ाव के साथ कंसॉलिडेशन दिख सकता है. मैं निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दूंगा और उन्हें तेजी की बजाय क्वॉलिटी पर फोकस करना चाहिए.”
इनवेस्टर्स के राडार पर जो सेक्टर होने चाहिए उनके बारे में बोलिंजकर कहते हैं कि निवेशकों को FMCG जैसे डिफेंसिव सेक्टरों पर कायम रहना चाहिए.
प्राइमरी मार्केट में जारी हलचल के बारे में बोलिंजकर ने कहा, “गुजरे दौर के IPO सीजन से निवेशकों को ये पता चला है कि उन्हें केवल क्वालिटी स्टॉक्स में ही पैसा लगाना चाहिए. इनवेस्टर्स को इस दौड़ में केवल क्वालिटी IPO में ही पैसा लगाना चाहिए.”
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।