निवेश करना है, मगर पता नहीं कहां से शुरुआत करें? एक्सपर्ट से जानिए सही तरीका

Investment Ideas: मनी9 हेल्पलाइन में सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर कल्पेश अशर से जानिए कि अपने लिए अच्छा फंड तैयार करने की शुरुआत कैसे की जा सकती है


गणेश चतुर्थी के मौकर पर अगर आप कुछ नया करने की सोच रहे हैं तो निवेश की दुनिया में कदम रखने का फैसला ले सकते हैं. मनी9 हेल्पलाइन में सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर कल्पेश अशर से जानिए कि अपने लिए अच्छा फंड तैयार करने की शुरुआत कैसे की जा सकती है.

संपादित अंश

के एन सुब्रमण्यम : मैं क्वांट मल्टीकैप फंड के डायरेक्ट ग्रोथ प्लान में अपने बेटे के लिए निवेश करना चाहता हूं. इसके लिए मैंने 25 साल तक SIP के जरिए प्रति माह दो हजार रुपये निवेश करने की योजना बनाई है. क्या यह निवेश के लिए सही फंड है?

अशर: मल्टीकैप कैटेगरी में पर्सेंटेज SEBI की कैटेगरी के हिसाब से तय होता है. पोर्टफोलियो का 25 प्रतिशत लार्ज कैप, 25 प्रतिशत मिड कैप और 25 प्रतिशत स्मॉल कैप में निवेश करना होता है. बचे हुए 25 फीसदी आपके फंड मैनेजर के हिसाब से तय होंगे कि वह लार्ज, मिड या स्मॉल, किसमें पैसे लगाएंगे. अगर किसी कैटेगरी का वेटेज बढ़ता है, तो उसी हिसाब से जोखिम घटता या बढ़ता है.

चंदन सिंह: मैं NASDAQ 100 में SIP के जरिए निवेश कर रहा हूं. अब मैं मिराए S&P 500 टॉप 50 में SIP शुरू करना चाहता हूं. क्या यह सही स्ट्रैटेजी है?

अशर: NASDAQ में निवेश करने का मतलब हुआ कि आप अमेरिका की टेक्नॉलजी क्षेत्र के स्टॉक्स में पैसे लगा रहे हैं. वहीं, S&P 500 YS कैपिटल मार्केट पर फोकस्ड है.

Published - September 10, 2021, 12:45 IST