बच्चे के लिए Mutual Fund में कैसे करें निवेश?

मायनर बच्चे के नाम पर खोला जा सकता है. बच्चा ही अकाउंट होल्डर होगा. खिलौने, कपड़े से भी ज्यादा बढ़िया गिफ्ट हो सकता है बच्चों के नाम निवेश.


18 साल से कम उम्र के बच्चे के नाम से म्युचूअल फंड में बड़ी आसानी से निवेश किया जा सकता है. खिलौने, कपड़े और पैसे से भी ज्यादा बढ़िया गिफ्ट हो सकता है बच्चों के नाम पर निवेश. खिलौना टूट जाएगा, कपड़े छोटे हो जाएंगे जो भी गिफ्ट आप दे दें थोड़े दिन उनकी उम्र बढ़ जाएगी और सामान वकी अहमियत कम. लेकिन उनके नाम पर किया हुआ निवेश उन्हें उल्टा पैसे कमा कर देगा. वैसे अभिभावक खुद ही निवेश करके बच्चों का नाम नॉमिनी में दे सकते हैं. लेकिन जब भी पेरेंट्स अपने नाम से निवेश करते हैं तो मान के चलिए कि 50-50 परसेंट चांसेस है कि आप उन पैसों को निकाल लेंगें. पर अगर निवेश अपनी प्यारी बिटिया या बेटे के नाम पर करेंगे तो उस निवेश को तोड़ने के पहले कम से कम 10 बार सोचेंगे.

Mutual Fund में निवेश करने के लिए क्या क्या चाहिए?
Mutual Fund Folio मायनर बच्चे के नाम पर खोला जा सकता है. बच्चा ही अकाउंट होल्डर होगा. ये फोलियो ज्वाइंट नहीं होगा. क्योंकि बच्चा 18 साल से कम उम्र का है इसलिए ये निवेश पेरेंट करेंगे यानी Minor Through Guardian Investment होगा. बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट, पॉसपोर्ट या स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट में से कोई एक जमा करना होगा. अभिभवाक का KYC पूरा होना चाहिए और बच्चे के नाम का का बैंक अकाउंट भी जरूरी है.

बच्चे के लिए MF निवेश का पूरा प्रोसिजर इस वीडियो में –

 

Published - September 11, 2021, 05:40 IST