हल्के में न लें Cibil Score, इन बातों का हमेशा रखें ख्याल

सिबिल स्कोर (CIBIL Score) 300 से शुरू होकर 900 तक जाता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से 900 के बीच है तो ये बढ़िया स्कोर माना जाएगा.


Credit Score: अगर आप पर्सनल लोन के लिए एप्लाई करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए. क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड (CIBIL) के मुताबिक, अगर आपका क्रेडिट स्कोर ठीक होगा तो आपको क्रेडिट कार्ड या लोन मिलने के आसार बढ़कर 79 फीसदी पर पहुंच जाते हैं.

सिबिल स्कोर (CIBIL Score) क्या है?

सिबिल एक भारतीय कंपनी है जिसकी नींव 2011 में पड़ी थी. इसके पास 60 करोड़ से ज्यादा भारतीयों की क्रेडिट जानकारियां हैं.

सिबिल स्कोर (CIBIL Score) 300 से शुरू होकर 900 तक जाता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से 900 के बीच है तो ये बढ़िया स्कोर माना जाएगा. अच्छे क्रेडिट स्कोर पर आपको मिलने वाले लोन की ब्याज दर भी कम होती है.

दूसरी ओर, अगर स्कोर 700 से 749 के बीच है तो इसे अच्छा स्कोर माना जाएगा और कई वित्तीय एक्सपर्ट मानते हैं कि आपकी एप्लिकेशन स्वीकार हो जाएगी. 649 से नीचे स्कोर को खराब सिबिल रेटिंग (CIBIL Score) माना जाता है.

Published - October 10, 2021, 04:02 IST