शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत के बाद सोमवार को दोपहर में अस्थिरता देखने को मिली. S&P BSE सेंसेक्स 200 अंकों की बढ़त के साथ 55,520 के स्तर पर था. निफ्टी50 43 अंक बढ़कर 16,493 पर ट्रेड कर रहा था. उधर, BSE मिडकैप और स्मॉलकैप क्रमशः 0.5 प्रतिशत और 1.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. ऐसा मेटल, फाइनेंशियल और ऑटो स्टॉक्स के फिसले के कारण हुआ. IT इंडेक्स इस दौरान अपने रिकॉर्ड हाई स्तर पर पहुंच गया.
मार्केट में रही गिरावट क्या निवेशकों के लिए चिंता की बात है? इसपर AUM कैपिटल के राजेश अग्रवाल ने Money9 से बातचीत की.
अग्रवाल का कहना है, ‘मार्केट में लगातार बनी तेजी के बाद ऐसा होना ही था. कई स्टॉक सिर्फ बाजार की तेजी की वजह से मजबूत हुए जा रहे थे. निफ्टी 11 सेशन में पांच प्रतिशत ऊपर चढ़ गया. बाजार में बड़ा ही सकारात्कम माहौल बना हुआ था. हालांकि, स्टॉक्स अब अच्छे दाम पर हैं. फिलहाल हुई गिरावट का मिडकैप्स खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.’
उनका यह भी कहना है कि कोई ऐसा कारण नहीं मिल पा रहा, जिससे कि मार्केट अपने कंसॉलिडेशन से निकल सके. फिलहाल कच्चे तेल की कीमतों में हुई गिरावट होने से बाजार को कुछ फायदा हो सकता है.
अग्रवाल का सुझाव है कि इस करेक्शन के बाद मजबूत मेटल स्टॉक्स खरीदे जा सकते हैं. वहीं, हाल में लिस्ट हुए नुवोको पर उनका कहना है कि लॉन्ग-टर्म ग्रोथ के लिए इसे 500 रुपये पर भी खरीदा जा सकता है.
इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव
Havells | खरीदें | टार्गेट : 1500 | अवधि : 12 महीने
Varun Beverages | खरीदें | टार्गेट : 1100 | अवधि : 12 महीने