स्टॉक मार्केट का प्रदर्शन बीते एक साल में बहुत बढ़िया रहा है. मगर क्या आपके पोर्टफोलियो में भी उतनी ही तेजी से ग्रोथ हुई है? आपके पोर्टफोलियो का प्रदर्शन मार्केट जितना अच्छा नहीं रहने का एक बड़ा कारण यह हो सकता है कि आपने गलत समय पर खरीदारी या बिक्री की होगी.
हमारे फैसलों के चलते पोर्टफोलियो कई बार क्षमता से कम रिटर्न दे पाते हैं. निवेशक के पैसों के प्रति रवैया का उनके पोर्टफोलियो पर क्या असर पड़ता है, इसपर MotivBase के सीईओ उज्ज्वल अरकलगुड ने Money9 से बातचीत की.
उनका कहना है, ‘बेहतर फैसले लेना सीखा जा सकता है. यह आसान नहीं है, मगर मुमकिन जरूर है. सफल निवेशक बनने के लिए खुद से यह सवाल हमेशा पूछते रहना चाहिए कि आपके लिए पैसे के क्या मायने हैं. अगर आप इसे चीजें खरीदने और अलग-अलग तरह के अनुभव लेने का जरिया मानते हैं, तो मुमकिन है कि सेविंग से अधिक खर्च करते होंगे.’
पैसे की तरफ आपका रवैया पोर्टफोलियो का प्रदर्शन घटा सकता है. निवेशक अनजाने में अपने बिहेवियर के चलते इन्वेस्टमेंट को लेकर गलत फैसले ले सकते हैं.