वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को पेश किए गए बजट में इनकम टैक्स के मोर्चे पर बड़ी राहत दी....बजट में नौकरीपेशा के लिए 12.75 लाख और बाकी Taxpayers के लिए 12 लाख रुपए तक की आय टैक्स फ्री करने का ऐलान किया....इसके अलावा, वित्त मंत्री ने NPS वात्सल्य स्कीम को भी आकर्षक बनाने की कोशिश की है... उन्होंने इस संबंध में 50 हजार की अतिरिक्त छूट का ऐलान किया है... ऐसे में इस योजना में निवेश करने वालों को खुश होने का एक और मौका मिल गया है....अब क्या है पूरी खबर....क्या हैं वित्त मंत्री के घोषणा के मायने....NPS वात्सल्य स्कीम है क्या....इसके अलावा कैसे होता है इसमें निवेश....Withdrawal के नियम क्या हैं....बताएंगे सबकुछ आज के इस डिटेल्ड रिपोर्ट में....