lic bima sakhi yogna

  • LIC देगी ₹7,000 महीना

    मोदी सरकार महिलाओं के लिए एक बेहतरीन योजना लेकर आई है जिसे LIC बीमा सखी योजना का नाम दिया गया है. जिसमें महिलाओं को LIC एजेंट बनने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी साथ ही महिलाओं को हर महीने 7,000 रूपये मेहनताना भी दिया जाएगा. तीन साल के बाद महिलाएं स्वतंत्र LIC एजेंट के तौर पर कार्य कर सकेंगी. इस योजना से 18 से 50 साल की महिलाएं जुड़ सकती हैं और घर बैठे हजारों रूपये कमा सकती हैं.