दुबई से भारत में बड़ी संख्या में गोल्ड स्मगलिंग के जरिए लाया जाता है…रान्या राव इसका ताजा उदाहरण है..साउथ की अभिनेत्री रान्या राव दुबई से गोल्ड स्मगल करते हुए बेंगलुरू एयरपोर्ट पर पकड़ी गई…रान्या राव के पास से करीब 14.2 किलो सोना बरामद हुआ..लेकिन आखिर ऐसा क्या है कि लोग पकड़े जाने का जोखिम उठाकर भी दुबई से गोल्ड स्मगलिंग करते हैं? तो इसका जवाब है सस्ता सोना…जी हां, दुबई में सोना भारत के मुकाबले सस्ता और प्योर मिलता है…