फूड और ग्रोसरी की डिलीवरी करने वाले प्लेटफॉर्म Zomato ने अपनी UPI पेमेंट ऐप पर नए ग्राहक जोड़ना फिलहाल के लिए बंद कर दिया है. Zomato UPI पर 3-4 सप्ताह के लिए नए रजिस्ट्रेशन बंद रहेंगे. मौजूदा यूजर ऐप का इस्तेमाल करते रह सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Zomato ने अब तक मिली प्रतिक्रियाओं पर काम करने और ग्राहकों को जोड़ने की प्रक्रिया बेहतर बनाने के लिए ऐसा किया है. जुलाई अंत तक नए साइन-अप फिर से शुरू हो जाएंगे.
पेमेंट में आसानी
डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने ग्राहकों को लिए पेमेंट का तरीका आसान बनाने के लिए खुद की UPI पेमेंट ऐप पेश की है. इसकी मदद से ऑर्डर करने वाले बिना ऐप बदले पेमेंट कर पाएंगे. ऑनलाइन फूड ऑर्डर के अलावा प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड कुछ रेस्टोरेंट में ग्राहकों को कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI और अन्य तरीकों से बिल चुकाने की सुविधा भी Zomato की तरफ से दी जा रही है. ग्राहक ऐसा Zomato Pay के जरिए कर सकते हैं.
Zomato ने अगस्त 2021 में Zomato Payments Pvt Ltd के नाम से इकाई स्थापित की थी. इसके जरिए वह ई-वॉलेट, पेमेंट गेवटे जैसी सेवाएं मुहैया करा रही है. साल 2022 में इसके जरिए कुल 5.8 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए थे.
UPI पेमेंट मार्केट
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने UPI मार्केट में ऐसे समय पर कदम रखा है जब नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) भुगतान के इस तरीके को बढ़ावा दे रही है. UPI के जरिए होने वाले पेमेंट की कुल संख्या में फिलहाल PhonPe और Gpay की 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है.
ICICI सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुछ हफ्तों के लिए नए साइन-अप बंद होने के बावजूद Zomato UPI का प्रदर्शन प्रतिद्वंद्वियों से बेहतर रहने की उम्मीद है.
Swiggy को टक्कर देने के लिए Zomato ने अपने ऐप पर कुछ नए फीचर शामिल किए हैं. यूजर एक समय में चार रेस्टोरेंट से अलग-अलग ऑर्डर अपनी कार्ट में शामिल कर सकेंगे. ऐसी सुविधि PhonePe अपने पिनकोड फीचर के जरिए ग्राहकों को देता आ रहा है.