अगर आप भी यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए ये खबर बड़े काम की है. आप आसानी से अपने यूपीआई नंबर को क्रेडिट कार्ड से लिंक कर सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत भी नहीं. दरअसल, भारत में आजकल यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI भुगतान और लेनदेन का सबसे बढ़िया जरिया बन गया है. आम लोगों से लेकर छोटे विक्रेताओं तक को पेमेंट के लिए यूपीआई सबसे आसन और बेहतर तरीका लगता है. चाय की दुकान से लेकर होटल तक सभी पेमेंट की इस प्रक्रिया को स्वीकार कर रहे हैं. महज कुछ मिनटों में आपका यूपीआई खाता आपके क्रेडिट कार्ड से लिंक हो जाएगा. आइए जानते हैं कैसे.
गूगल पे से ऐसे लिंक करें क्रेडिट कार्ड
इसके लिए आप सबसे पहले अपना ‘GooglePay’ खोलें.
अब अपने ‘प्रोफाइल आइकन’ पर टैप करें
इसके बाद ‘RuPay क्रेडिट कार्ड’ ऑप्शन पर टैप करें
इसके बाद, अपने बैंक का नाम चुनें और कार्ड की डिटेल्स डालें
Paytm से ऐसे लिंक करें क्रेडिट कार्ड
अगर आप Paytm यूजर हैं तो आप अपना ‘Paytm’ ऐप ओपन करें
अब अपने ‘प्रोफाइल’ पर टैप करें.
अब अपने ‘UPI Payment Settings’ पर जाएं.
यहां नीचे की तरफ पेटीएम यूपीआई पर रुपे क्रेडिट कार्ड लिंक का विकल्प दिखेगा.
फोन पे और भीम ऐप पर ऐसे करें लिंक
इसके लिए सबसे पहले अपना फोन पे ओपन करें
अब अपने प्रोफाइल आइकन पर जाएं.
इसके बाद UPI पर रुपे क्रेडिट कार्ड लिंक विकल्प चुनें
इसी तरह BHIM ऐप पर क्रेडिट कार्ड लिंक करने के लिए ऊपर बाएं साइड कार्नर में बैंक अकाउंट पर टैप करें
अब नीचे दाईं ओर ‘+’ आइकन पर टैप कर क्रेडिट कार्ड लिकं करने का विकल्प चुनें.
इन बैंकों के रुपे क्रेडिट कार्ड को ही कर सकते हैं लिंक
ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सुविधा सभी बैंकों के क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए नहीं है. आप Axis Bank, Bank of Baroda, Canara Bank, HDFC Bank, Indian Bank, Kotak Mahindra, Punjab National Bank, Union Bank और SBI से मिलने वाले RuPay क्रेडिट कार्ड को ही लिकं कर सकेंगे.