रोहन दो महीने बाद नया टीवी खरीदने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने अपनी इस मंशा के बारे में जब अपने दोस्त प्रशांत को बताया तो प्रशांत ने उन्हें कहा कि टीवी खरीदना है तो अभी खरीद लो वरना दो महीने बाद ये महंगा हो जाएगा. रोहन ने जब प्रशांत से इसकी वजह पूछी तो उन्हें प्रशांत ने बताया कि दरअसल टीवी के पैनल में इस्तेमाल होने वाला ओपन सेल 15 से 17 फ़ीसदी महंगा हो गया है. चीन में 4 से 5 पैनल विनिर्माताओं के बीच गठजोड़ के कारण ये कीमतें बढ़ी हैं. इसी को देखते हुए कई टेलीविज़न ब्रांड्स ने अपने दाम बढ़ाने भी शुरू कर दिए हैं. प्रशांत ने बताया कि इस वजह से कीमतें ज़्यादा इसलिए भी प्रभावित होंगी क्योंकि टीवी की कुल लागत में ओपन सेल की हिस्सेदारी 60 से 65 फीसदी होती है. इसी तरह स्मार्टफोन और लैपटॉप के दाम बढ़ने के भी आसार हैं.
मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए प्रशांत ने बताया कि डिक्सन टेक्नोलॉजीज़ ने तो पैनल बनाने में बढ़ी क़ीमतों का ये बोझ ग्राहकों पर डाल भी दिया है क्योंकि ये कंपनी खुद टीवी की मैन्युफ़ैक्चरिंग नहीं करती बल्कि ठेके पर टीवी बनवाती है. कोडक ब्रांड की लाइसेंसी कंपनी सुपर प्लास्ट्रॉनिक्स भी जून से टीवी के दाम 10 फीसदी बढ़ा रही है.
रोहन को अपना बजट बिगड़ता हुआ दिखाई देने लगा. उसने बुझे मन से प्रशांत से कहा कि यार जब क़ीमतें बढ़ना शुरू हो ही गई हैं तो अब खरीदें या दो महीने बाद, क्या ही फ़ायदा. तो प्रशांत ने उन्हें बताया कि अभी खुदरा विक्रेताओं के पास 30 से 60 दिनों का स्टॉक पड़ा हुआ है ऐसे में उन्हें सस्ती क़ीमतों में टीवी मिल सकता है.
मोबाइल व लैपटॉप की कीमतों पर असर प्रशांत ने रोहन को ये भी बताया कि इसका असर टेलीविज़न के साथ-साथ मोबाइल और लैपटॉप पर भी होगा क्योंकि इसमें भी ओपन सेल का इस्तेमाल होता है लेकिन इधर ग्राहकों पर तत्काल बोझ हो सकता है न पड़े क्योंकि महंगे फ़ोन और लैपटॉप में कंपनियों का मार्जिन इतना रहता है कि वो इसे बैलेंस कर सकें.
अब रोहन ने प्रशांत से पूछा कि क्या कोई उपाय नहीं है सरकार के पास कि इनकी क़ीमतें न बढ़ें तो प्रशांत ने बताया कि सरकार स्मार्टफोन और टीवी के पुर्जों के लिए आयात शुल्क घटाकर बढ़ी हुई लागत की कुछ हद तक भरपाई की कोशिश कर सकती है. इस साल बजट पेश करते समय सरकार ने टीवी पैनल के ओपन सेल के कुछ हिस्सों पर बुनियादी आयात शुल्क 5 फीसदी से घटाकर 2.5 फीसदी करने की घोषणा की थी. अगर फिर सरकार ऐसा कुछ निर्णय ले तो हो सकता है कुछ राहत मिल जाए.
अब रोहन पूरी बात समझ गया था और उसने प्रशांत से कहा कि वो उसके साथ कल शोरूम चले, वो कल ही टीवी खरीदकर लाएगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।