इस महीने की दूसरे वीकेंड पर होने वाली लंबी छुट्टियों की वजह से सामान्य होटल से लेकर फाइव स्टार होटल्स तक के किराये बढ़ गए हैं. दरअसल, 12-13 अगस्त को शनिवार और रविवार उसके बाद 15 और 16 अगस्त तक छुट्टियां पड़ रही हैं. हालांकि 14 अगस्त एक दिन कामकाजी दिन है यानी एक दिन की छुट्टी लेकर आपको घूमने के लिए कुल 5 दिन मिल जाएंगे. मतलब आप इस वीकेंड आसानी से ट्रैवल प्लान कर सकते हैं. हालांकि एकसाथ लंबी छुट्टियों के चलते होटल्स के किराये बढ़ गए हैं.
लॉन्ग वीकेंड ने भारत के होटल कंपनियों के लिए बेहतर प्रॉफिट की उम्मीद को बढ़ा दिया है. ऐसे लोग जो लोग आखिरी समय में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं उनको किसी भी टॉप के होटल्स या फाइव स्टार होटल्स के लिए कम से कम 20,000 रुपए खर्च करने पड़ेंगे.
कई होटल्स में बुकिंग फुल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उदयपुर में ताज लेक पैलेस वीकेंड में तीन रात ठहरने के लिए दो लोगों के लिए 1.8 लाख रुपए का किराया लिया जा रहा है. पिछले कुछ दिन से जयपुर में ताज ग्रुप का रामबाग पैलेस दो लोगों के ठहरने के लिए चार रातों के लिए 5.9 लाख रुपए तक चार्ज वसूल रहा है. इतना ही नहीं कई होटल्स में तो बुकिंग ही फुल हो चुकी है. उदयपुर में एक्कोर ग्रुप के होटल्स फुल हो चुके हैं, जबकि जयपुर में फेयरमोंट एक रात का शुल्क 20,000 रुपए ले रहा है, जबकि आमतौर पर ऑफ-पीक वीकेंड पर ये कमरे एक रात के लिए 5,000-15,000 रुपए में मिल जाते हैं.
इस साल स्वतंत्रता दिवस मंगलवार को है और अगले दिन यानी 16 अगस्त को कई जगहों पर पारसी न्यू इयर की छुट्टी भी है. ऐसे में ज्यादातर लोग शनिवार से मंगलवार तक चार दिन की छुट्टी के लिए सोमवार को छुट्टी ले रहे हैं. थॉमस कुक इंडिया और इसकी इकाई एसओटीसी ट्रैवल के अनुसार आने वाले वीकेंड के लिए ट्रैवल की मांग पिछले साल की तुलना में 2.5 गुना अधिक है.