लॉजिस्टिक कंपनी डीएचएल एक्सप्रेस (DHL Express) अगले साल से भारत में अपनी पार्सल डिलीवरी की कीमत बढ़ाएगी. कंपनी ने अपनी वार्षिक मूल्य समायोजन प्रक्रिया के तहत पार्सल डिलीवरी के दाम बढ़ाने की घोषणा की है. पार्सल डिलीवरी के दाम में औसतन 6.9 फीसदी की बढ़ोतरी होगी.
डीएचएल एक्सप्रेस ने कहा है कि महंगाई सहित विभिन्न कारकों को ध्यान में रखते हुए वह हर साल कीमतों को वार्षिक आधार पर नए सिरे से निर्धारित करती है. इस साल भी इस प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है. कंपनी ने कहा हे कि भारत में पार्सल डिलीवरी की कीमत में औसतन 6.9 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. नई कीमतें एक जनवरी 2024 से लागू होंगी. कंपनी ने कहा है कि कई सेवाओं और सरचार्ज में भी संशोधन किया जाएगा.
डीएचएल एक्सप्रेस (दक्षिण एशिया) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर. एस. सुब्रमण्यम ने कहा कि कुल मिलाकर वैश्विक व्यापक की स्थिति अब स्थिर होने लगी है. हालांकि अनिश्चितता बनी हुई है. इस कठिन समय में हमने वैश्विक स्तर पर अपने सभी ग्राहकों को स्थिर तथा विश्वसनीय सेवाएं प्रदान की हैं.
उन्होंने कहा कि वार्षिक मूल्य समायोजन के साथ, कंपनी बेहतर समाधानों में निवेश करना जारी रखेगी और अपने नेटवर्क को और अधिक मजबूत बनाएगी. कंपनी ने कहा कि महंगाई और मुद्रा में उतार-चढ़ाव के साथ ही साथ नियामकीय और सुरक्षा उपायों से जुड़ी प्रशासनिक लागत को ध्यान में रखते हुए डीएचएल एक्सप्रेस द्वारा वार्षिक आधार पर कीमतों को समायोजित किया जाता है.
डीएचएल एक्सप्रेस के अनुसार, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अधिकारी 220 से अधिक देशों और क्षेत्रों में इन उपायों को नियमित रूप से अपडेट करते हैं, जिन्हें कंपनी पूरा करती है. स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर, मूल्य समायोजन अलग-अलग देशों में अलग-अलग होगा.
Published - September 29, 2023, 02:12 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।