ओएनडीसी (Open Network for Digital Commerce) के जरिए 1 जून से ऑर्डर करना महंगा हो जाएगा. ओएनडीसी पर इस समय कुछ इन्सेंटिव दिए जा रहे हैं जिसकी वजह से ओएनडीसी से ऑर्डर करना लोगों के लिए सस्ता पड़ रहा है. लेकिन अब यह बीते दिनों की बात हो जाएगी. इस प्लेटफॉर्म ने अपनी इन्सेंटिव की व्यवस्था में बदलाव करने का फैसला किया है. अब कीमतों में डिस्काउंट पर एक कैप यानी सीमा लगेगी. डिस्काउंट की वजह से ओएनडीसी को लोग हाथों-हाथ ले रहे हैं और इस समय प्लेटफॉर्म के जरिए हर दिन 13,000 तक ट्रांजेक्शन हो रहे हैं.
तय हुई डिस्काउंट की सीमा ओएनडीसी के तहत नए सेलर को नेटवर्क से जोड़ने के लिए कई इन्सेंटिव दिए जा रहे हैं. साथ ही ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए बायर यानी खरीदारों को भी इन्सेंटिव दिया जा रहा है. इन्सेंटिव की सीमा अब अधिकतम 100 रुपए प्रति ऑर्डर कर दी गई है और डिस्काउंट ऑर्डर वैल्यू का 50% से ज्यादा नहीं होगा. यानी आप 300 रुपए की वैल्यू का ऑर्डर करते हैं तो अधिकतम छूट 100 रुपए से ज्यादा नहीं हो सकती. इसके अलावा इन्सेंटिव यानी डिस्काउंट पाने के लिए ऑर्डर वैल्यू की भी न्यूनतम सीमा तय कर दी गई है. फूड और बेवरेज के मामले में ऑर्डर वैल्यू कम से कम 200 रुपए होनी चाहिए जबकि बाकी वर्गों में यह कम से कम 300 रुपए फिक्स कर दी गई है. इस ऑर्डर वैल्यू में डिलीवरी चार्ज शामिल होगा.
कैसे किया जा रहा ONDC का इस्तेमाल? ओएनडीसी एक ओपन सोर्स नेटवर्क है जिसे सरकार ने डेवलप किया है. पिछले कुछ समय में ओएनडीसी का इस्तेमाल जोर पकड़ रहा है. लोग पेटीएम ( Paytm) और पिनकोड (Pincode) जैसे ऐप्स के जरिए ONDC का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऑनलाइन पेमेंट सर्विस प्लेटफॉर्म फोनपे (PhonePe) ने हाल ही में पिनकोड ऐप लॉन्च किया था, ये ऐप इस समय केवल बेंगलुरु में सेवा दे रहा है. इन ऐप के जरिए लोग ग्रोसरी, फूड, होम एंड डेकोर सहित चीजों की सस्ते में खरीदारी कर रहे हैं. खासकर फूड आइटम ऑर्डर कर रहे हैं जो स्विगी (Swiggy) और जोमैटो (Zomato) जैसे ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप्स की तुलना में सस्ता पड़ रहा है. इस समय करीब 98% ट्रांजैक्शन यानी ऑर्डर फूड और ग्रोसरी स्पेस से जुड़े हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।