कोविड के बाद से लोग दोबारा से यात्रा करने लगे हैं. जिसके चलते प्रमुख शहरों में पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है. लोगों की बढ़ती भीड़ के चलते मुंबई और चेन्नई जैसे शहरों में होटलों की कीमत आसमान छूने लगी है. अमेरिकन एक्सप्रेस ग्लोबल बिजनेस ट्रैवल की होटल मॉनिटर 2024 रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के टॉप 10 शहरों में मुंबई दूसरे ऐसे स्थान पर है जहां होटल की कीमत में 15% की वृद्धि का अनुमान है. ये शिकागो और बोस्टन को भी मात दे रहा है. दोनों शहर क्रमश छठे और नौवे स्थान पर हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, बोस्टन से मुंबई तक प्रमुख शहरों में होटल के कमरे की दरों में दोहरे अंकों में उछाल आने की उम्मीद है. होटलों की लागत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी अर्जेंटीना के शहर ब्यूनस आयर्स में देखने को मिली है. इसकी दरें सालाना 17% बढ़ने वाली है. होटल की कीमतें यात्रियों के बीच किसी जगह की वर्तमान लोकप्रियता से कहीं अधिक है. दूसरे स्थान पर मुंबई है. यहां के होटलों की लागत में साल दर साल 15% की वृद्धि होने की उम्मीद है. लोगों के बढ़ती घरेलू संपत्ति और महामारी के बाद लंबे समय से अटके ट्रैवल प्लान को पूरा करने की वजह से कीमतों में इजाफा हो रहा है. इसके अलावा चेन्नई और दिल्ली टॉप 10 की सूची में चौथे और सातवें स्थान पर हैं.
यह रिपोर्ट दुनिया भर के 80 से अधिक शहरों में होटल की कीमतों में हो रहे उतार-चढ़ाव, कीमतों, व्यापक आर्थिक रुझानों और ऐतिहासिक डेटा जैसे मानदंडों के आधार पर तैयार किया गया है. इस सूची के शीर्ष 10 में वे शहर शामिल हैं जहां पर्यटन तेजी से बढ़ रहा है. सर्वे में पाया गया कि शिकागो, पेरिस और बोस्टन में व्यावसायिक यात्रा बढ़ी है, जिसके चलते ये टॉप 10 में हैं. बोस्टन में कुछ नए होटलों पर काम चल रहा है, जिससे ग्राहकों को ठहरने की दिक्कत है. चूंकि हॉलीडे और विश्वविद्यालय से संबंधित यात्रा और व्यावसायिक यात्रा के चलते यहां मजबूत मांग है. ऐसे में होटलों की कीमतों में 11.5% की वृद्धि का अनुमान है.