लगातार बढ़ रही महंगाई से आम आदमी को कुछ राहत मिल सकती है. मदर डेयरी ने अपने खाद्य तेल ब्रांड धारा के तेल की कीमतों में 10 रुपए प्रति लीटर तक की कटौती करने की घोषणा की है. कंपनी ने कहा कि अगले सप्ताह से बाजार में नई कीमतों वाली पैकिंग उपलब्ध हो जाएगी.
मदर डेयरी के प्रवक्ता ने गुरुवार को जारी किए एक आधिकारिक बयान में कहा कि धारा खाद्य तेल के सभी संस्करणों के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) में 10 रुपए रुपए लीटर तक की कटौती की जा रही है. ये कदम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खाद्य तेलों के दाम गिरने और घरेलू स्तर पर सरसों जैसी तिलहन फसलों की उपलब्धता में सुधार को देखते हुए उठाया गया है. धारा ब्रांड के खाद्य तेल नई MRP के साथ अगले सप्ताह तक खुले बाजार में मिलने लगेंगे.
जानिए नई कीमतें
कीमतों में कटौती के बाद अब धारा का रिफाइंड वेजिटेबल ऑयल करीब 200 रुपए रुपए लीटर के भाव पर आ गया है. ऐसे ही धारा सरसों तेल की MRP 158 रुपए/लीटर होगी. वहीं धारा कच्ची धानी सरसों तेल की MRP 160 रुपए प्रति लीटर होगी. इसके साथ धारा का रिफाइंड सूरखमुखी तेल अब 150 रुपए प्रति लीटर और नारियल तेल 230 रुपए प्रति लीटर के भाव पर बेचा जाएगा.
कंपनी ने क्यों घटाए दाम?
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खाद्य तेल की कीमतों में लगातार गिरावट और सरसों जैसी घरेलू फसलों की बेहतर उपलब्धता की वजह से धारा खाद्य तेलों के सभी ब्रांडों के एमआरपी में 10 रुपए/लीटर की कमी की गई है. कंपनी ने दामों में कटौती के बाद खाद्य तेल के दामों को अपडेट कर दिया है जो अगले हफ्ते से बाजार में आ जाएंगे. बता दें कि, दिल्ली NCR में मिल्क प्रॉडक्ट्स की प्रमुख सप्लायर मदर डेयरी, धारा ब्रांड के तहत खाने के तेल की भी बिक्री करती है.
सरकार ने दिए थे निर्देश
महंगाई को काबू करने की कवायद के तहत पिछले दिनों केंद्र सरकार ने खाद्य तेल संगठनों को निर्देश दिया था कि वे वैश्विक बाजारों में खाद्य तेल कीमतों में आई गिरावट के अनुरूप यहां प्रमुख खाद्य तेलों के अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) में तत्काल प्रभाव से 8-12 रुपए/लीटर की कटौती करें. इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए मदर ने तेल के दाम घटाए हैं. आने वाले दिनों में अन्य तेल कंपनियां भी इस बारे में फैसला ले सकती हैं.