मारुति की गाडि़यां अब महंगी हो गई है. मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार को 16 जनवरी से सभी मॉडलों की कीमतों में लगभग 0.45 फीसद की बढ़ोतरी की घोषणा की है. कंपनी ने महंगाई और बढ़ी हुई कमोडिटी कीमतों के कारण लागत में हो रही वृद्धि के चलते कीमत में इजाफा किया है. कार निर्माता कंपनी ने 27 नवंबर को एक नियामक फाइलिंग में जनवरी 2024 से वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी किए जाने की संभावना के बारे में बताया था.
मारुति ने कहा कि सभी मॉडलों में लगभग 0.45% फीसद का इजाफा किया जा रहा है. नई कीमतें 16 जनवरी से लागू हो गई हैं. कंपनी का कहना है कि हर क्षेत्र में महंगाई बढ़ती जा रही है. कमोडिटी कीमतों में हुए इजाफे से लगातार दबाव बन रहा था, नतीजतन लागत का भार कम करने के मकसद से गाडि़यों की कीमतों में वृद्धि की गई है.
वॉल्वो इंडिया ने भी बढ़ाईं कीमतें
मारुति से एक दिन पहले वोल्वो कार इंडिया ने भी अपने पारंपरिक इंजन वाले वाहनों की कीमत में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की थी. हालांकि कार निर्माता ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों को पहले जैसा ही रखने का फैसला किया है. वॉल्वो कार इंडिया की प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा का कहना है कि कंपनी स्थायी लक्जरी ई-मोबिलिटी पर ध्यान केंद्रित कर रही है और हम 2030 तक एक पूर्ण-इलेक्ट्रिक कंपनी बन जाएंगे. हम ईवी को अपनाने को प्रोत्साहित करते हैं इसीलिए इनपुट लागत बढ़ने के बावजूद इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
दूसरी कारों के भी बढ़ सकते हैं दाम
पिछले साल के अंत में, कई कार निर्माताओं ने बढ़ती इनपुट और ऑपरेशनल लागत का हवाला देते हुए नए साल यानी 2024 में अपने उत्पादों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की थी. फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स ने कहा था कि उसने सभी मॉडल रेंज की कीमतों में 2 फीसदी तक बढ़ोतरी की योजना बनाई है. टाटा मोटर्स लिमिटेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, होंडा कार्स इंडिया और हुंडई मोटर इंडिया ने भी पिछले साल घोषणा की थी कि वे 2024 से अपने मॉडलों की कीमतें बढ़ाएंगे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।