Jio का पोस्टपेड प्लान हुआ कितना महंगा? Samsung ने लॉन्च किया कौन सा नया स्मार्टफोन? Kotak Mahindra Bank ने लोन इंटरेस्ट रेट कितना बढ़ाया? होंडा मोटरसाइकिल ने लॉन्च की कौन सी नई मोटरसाइकिल? ऐसी ही खर्च और बचत से जुड़ी खबरों के बारे में हम आपको यहां जानकारी देंगे.
1. Jio का पोस्टपेड प्लान 50% महंगा होगा
– Reliance Jio का पोस्टपेड प्लान 50 फीसद महंगा होने जा रहा है – टेलीकॉम कंपनी अपना 199 रु का एंट्री लेवल पोस्टपेड टैरिफ प्लान खत्म करने जा रही है – इसकी जगह 299 रु का स्टैंडअलोन प्लान लाएगी – इसके साथ टैरिफ में होगा 50 फीसद का इजाफा – इससे पहले Airtel ने देश के सभी 22 सर्किल में प्रीपेड यूजर्स के लिए अपने एंट्री लेवल प्लान में 57 फीसद की वृद्धि की थी
2. Samsung ने Galaxy A54 5G औरGalaxy A34 5G लॉन्च किया
– सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी A54 और गैलेक्सी A34 किया लॉन्च – दोनों ही स्मार्टफोन दो अलग-अलग वैरिएंट में लॉन्च किए गए – A54 5G की कीमत 38,999 रु, जबकि A34 5G की 30,999 रु से शुरू – प्री-बुकिंग शुरू, बिक्री 28 मार्च से शुरू होगी – स्मार्टफोन्स में Super AMOLED display लगे हैं
3. अपने प्रोडक्ट सस्ते करेगी Coca-Cola
– Coca-Cola ने अपने कुछ प्रोडक्ट्स के दाम घटाने की घोषणा की – कंपनी ने यह कदम रिलायंस कंज्यूमर द्वारा 50 साल पुराने ब्रांड कैम्पा कोला को लॉन्च करने के बाद उठाया – सॉफ्ट ड्रिंक बाजार में रिलायंस के प्रवेश से कॉम्पिटिशन बढ़ सकता है – कोका-कोला ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में अपने दाम घटाए हैं – जल्द ही दूसरे बाजारों में भी दाम घटाए जा सकते हैं – कॉम्पिटिशन बढ़ने से दूसरी कंपनियां भी कीमतें कर सकती हैं कम
4. Kotak Mahindra Bank ने लोन इंटरेस्ट रेट बढ़ाया
– कोटक महिंद्रा बैंक ने सभी अवधि के कर्ज के लिए ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान किया – बैंक ने MCLR में 5 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा किया – महंगे हो जाएंगे लोन, चुकानी पड़ेगी ज्यादा ईएमआई – बढ़ी हुईं ब्याज दरें 16 मार्च से लागू हुईं – एक साल वाली MCLR बढ़कर 9.05 फीसद हुई – हाल में SBI, Union Bank of India और Bank of Baroda ने भी MCLR बढ़ाया है
5. होंडा मोटरसाइकिल ने Shine 100 बाइक लॉन्च किया
– होंडा मोटरसाइकिल ने Shine 100 बाइक लॉन्च किया – शुरूआती कीमत 64,900 रुपए – बाइक के साथ की जा रही है 3 साल की standard warranty और 3 साल की optional extended warranty ऑफर – पांच रंगों में उपलब्ध है Shine 100 – Shine 100 में मिलेगा 60 kmpl का माइलेज
अब आगे बढ़ते हैं और आपको बताते है कि नेटफ्लिक्स जल्द ही पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगा सकती है, इसके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म ने पूरी व्यवस्था तैयार कर ली है. तो क्या है ये पूरी व्यवस्था और भारत में कब बंद हो सकता है ये पासवर्ड शेयरिंग आइए आपको बताते है आगे.
1. कई इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियां मसलन जियो फाइबर, एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर और एक्ट फाइबरनेट अपने प्रीमियम प्लान के साथ ज्यादातर लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म की फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही हैं. आप इस तरह सब्सक्रिप्शन पर अलग से होने वाला खर्च बचा सकते हैं.
2. अगर आप सिंगल यूजर हैं तो सबसे सस्ता प्लान ले सकते हैं, जो केवल एक मोबाइल या टैबलेट पर ही चलेगा जैसे कि नेटफ्लिक्स का सबसे सस्ता प्लान 149 रुपये प्रति महीना है तो amazon prime का सबसे सस्ता प्लान 179 रुपये का इससे फायदा यह होगा कि आप सब्सक्रिप्शन अपनी जरूरत के हिसाब से renew करा सकते हैं और जब जरूरत ना हो तो सब्सक्रिप्शन बंद कर दें.
3. आजकल Times prime membership जैसे annual membership service उपलब्ध हैं. इसके जरिए आपको साल में 899 रुपये के सब्सक्रिप्शन फीस के साथ कई प्रमुख OTT platforms का एक साथ सब्सक्रिप्शन मिलता है. इस तरह आप अलग-अलग ऐप्स की सब्सक्रिप्शन फीस भरने से बच जाएंगे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।