इन दिनों क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है. लोग जमकर इससे शॉपिंग कर रहे हैं. त्योहारी सीजन में इससे होने वाली खरीदारी का आंकड़ा अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर में क्रेडिट कार्ड से हुए खर्च में सालाना 38.3% का इजाफा देखने को मिला है, जो बढ़कर 1.8 लाख करोड़ रुपए का हो गया है. अक्टूबर में देखी गई यह वार्षिक वृद्धि नौ महीनों में सबसे अधिक थी. वहीं महीने-दर-महीने खर्च में 25.4% की वृद्धि हुई, जो दो वर्षों में सबसे ज्यादा है.
डेटा के अनुसार अक्टूबर में प्रति क्रेडिट कार्ड खर्च लगभग 16% बढ़कर 18,898 रुपए के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. इसमें महीने-दर-महीने 23.2% की वृद्धि हुई है. दिलचस्प बात यह है कि क्रेडिट कार्ड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल ऑनलाइन खरीदारी में हो रहा है. लगभग 65% क्रेडिट कार्ड खर्च ऑनलाइन हुआ है. इस बारे में BankBazaar.com के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदिल शेट्टी का कहना है कि नो-कॉस्ट ईएमआई जैसी सुविधाओं के चलते भी क्रेडिट कार्ड ने इन दिनों काफी लोकप्रियता हासिल की है. अक्टूबर में क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन लेनदेन में साल-दर-साल 39% और मूल्य के मामले में 55.1% की वृद्धि हुई.
क्रेडिट कार्डों की बढ़ी संख्या
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर खर्च सालाना 20.3% बढ़कर 45,296 करोड़ रुपए हो गया है. एसबीआई कार्ड का खर्च सालाना लगभग 52% बढ़कर 35,459 करोड़ रुपए हो गया है. एक्सिस बैंक ने क्रेडिट कार्ड खर्च में सबसे अधिक वार्षिक वृद्धि देखी है, अक्टूबर में यह सालाना 92% बढ़कर 21,767 करोड़ रुपए हो गया. 31 अक्टूबर को कुल कार्डों की संख्या बढ़कर 94.7 मिलियन हो गई, जो 30 सितंबर को 93.02 मिलियन थी. अक्टूबर में कार्डों की संख्या में सालाना 19.3% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. विशेषज्ञों का मानना है कि एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस (UPI) पर RuPay क्रेडिट कार्ड जैसे नए प्रोडक्ट को तेजी से अपनाने से कुल खर्च में और इजाफा होगा.
Published - November 23, 2023, 12:29 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।