आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का चलन जोरों पर है. ऐसे में ग्राहकों के एक बड़े वर्ग को लुभाने के मकसद से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन एक नया वर्टिकल लॉन्च कर रहा है. जिसका नाम बाजार होगा. इसमें 600 रुपए से भी कम कीमत में कपड़े, घडि़यां, जूते, आभूषण समेत कई दूसरी चीजें उपलब्ध होंगी. जानकारों के मुताबिक अमेजन का ये नया वर्टिकल पॉपुलर शॉपिंग साइट मीशो को टक्कर देगा.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन आक्रामक तरीके से भारतीय ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए कंपनी ने विक्रेताओं को अपने साथ बाजार में जोड़ना शुरू कर दिया है और उनसे 600 रुपये से कम कीमत वाली गैर-ब्रांडेड उत्पादों को लिस्ट करने को कहा है. अमेजन ने विक्रेताओं को दिए गए एक दस्तावेज़ में कहा है कि बाज़ार अमेज़ॅन पर एक नया स्टोर है, जहां विक्रेता बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपने फैशन और लाइफस्टायल प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेच सकते हैं. इससे उन्हें व्यवसाय को चलाना ज्यादा फायदेमंद हो जाएगा.
कितने दिनों में होगी डिलीवरी?
सूत्रों के मुताबिक अमेजन के नए वर्टिकल बाजार में प्रोडक्ट की डिलीवरी की समयसीमा आमतौर पर दो से तीन दिन होगी. ये प्राइम सदस्यों को दिए जाने वाले तेज डिलीवरी प्रस्ताव से अलग होगी. निचले स्तर पर उपभोक्ता समूह आम तौर पर फास्ट डिलीवरी को प्राथमिकता नहीं देते हैं, ऐसे में वे सामान्य समय सीमा तक करेंगे.
कितना होगा एएसपी?
अमेजन व्यापारियों को जीरो रेफरल फीस का प्रस्ताव दे रहा है, जो कम औसत बिक्री मूल्य (एएसपी) वाले उत्पादों के लिए जरूरी है. मीशो का एएसपी 300-350 रुपए है और यह विज्ञापन से रेवेन्यू हासिल करते हुए और विक्रेताओं को लॉजिस्टिक्स सेवाएं प्रदान करते हुए जीरो कमीशन मॉडल पर काम करता है. जानकारों का कहना है कि मीशो ने फैशन, होमकेयर और अन्य कुछ सेग्मेंट में अमेजन से मार्केट की हिस्सेदारी छीन ली है. ऐसे में अमेजन इन उपयोगकर्ताओं को प्राप्त करने के लिए, वे व्यापारियों और उपभोक्ताओं को एक समान प्रोडक्ट पेश करना चाहेंगे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।