ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कटौती कर दी है. इस फैसले के तहत कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinders) के दाम 83.50 रुपए घटा दिए गए हैं. एक जून से नई दरें लागू हो गई हैं. इससे बाहर खाना सस्ता हो सकता है. हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसके अलावा तेल कंपनियों की तरफ से जेट फ्यूल (ATF) के दाम भी कम कर दिए गए हैं. एटीएफ की कीमत में करीब 6,600 रुपए प्रति किलोलीटर की गिरावट आई है.
देश के प्रमुख शहरों में क्या हैं दाम?
नई कीमतों के बाद दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1773 रुपए में मिल रहा है. वहीं मुंबई में इस सिलेंडर की क़ीमत 1725 रुपए है. पटना में कमर्शियल गैस सिलेंडर इस समय 2037 रुपए का बिक रहा है. इंदौर में इसके दाम 1877 रुपए हैं. मुंबई में ये सिलेंडर 83.50 रुपए सस्ता होकर 1725 रुपए पर आ गया है. वहीं कोलकाता में यह सिलेंडर 1875.50 रुपए और चेन्नई में 1937 रुपए में मिल रहा है.
क्या होगा असर?
कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटने से होटल-रेस्टोरेंट्स को अपने खाने-पीने की चीज़ों के दामों को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. इससे महंगाई के बीच आम आदमी की जेब पर बोझ कम होगा. वहीं ATF के दाम घटने का फ़ायदा विमानन कंपनियां हवाई यात्रियों को किराया सस्ता करके दे सकती हैं.
बता दें एक मार्च 2023 को एक झटके में ही कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 350 रुपए से अधिक बढ़ा दिए गए थे. इसके बाद एक मई 2023 को कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर पर 172 रुपए घटाए गए थे. फ़रवरी से ही घरेलू गैस की क़ीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. एक मई 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली में क़ीमत 1103 रुपए थी और आज भी यह इसी दाम पर मिल रहा है.
Published - June 1, 2023, 12:53 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।