नोटबंदी के बाद सरकार ने दो हजार रुपए का नोट मार्केट में लॉन्च किए थे, लेकिन अब ये वापस लिए जा रहे हैं. आरबीआई ने लोगों से 2000 रुपए के पुराने नोट बैंक में जमा करने या फिर बदलने को कहा है. यह काम 30 सितंबर तक कर लेना होगा. ऐसे में अगर आप को भी 2000 के नोट बदलने हैं तो टेंशन न लें. ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने एक नई सर्विस शुरू की है. जिसके तहत डिलीवरी एजेंट आपके घर से 2000 के नोट लेकर जाएगा और उसके बदले कंपनी आपके अमेजन पे वॉलेट में तुरंत उतने पैसे भेज देगी. आप इस सर्विस के जरिए 50 हजार रुपए तक बदल सकते हैं.
कैसे काम करेगी ये सर्विस?
इस बारे में अमेजन ने एक बयान में कहा है कि अगर दुकानदार 2000 रुपए का नोट लेने से मना कर दें तो टेंशन न लें, क्योंकि अमेजन इसके लिए एक नई सर्विस लेकर आई है. इसके तहत आप घर बैठे 2000 के नोट बदल सकते हैं. डिलीवरी एजेंटों को नकद राशि देकर आप अमेजन पे बैलेंस को टॉपअप कर सकते हैं. बाद में इन पैसों को अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च कर सकते हैं.
नोटबंदी जैसा माहौल नहीं
आरबीआई ने (RBI) ने पिछले महीने सबसे बड़े मूल्य वर्ग के नोट यानी 2000 रुपए के नोट को वापस लेने का फैसला किया. इसके लिए लोगों से सितंबर के अंत तक उन्हें बैंकों में नोट जमा या बदलने के लिए कहा गया. हालांकि इस बार पहले की गई नोटबंदी जैसा असर नहीं दिखा. सरकार की ओर से 2000 के नोट वापस लिए जाने के बाद से लोगों ने रोजमर्रा की चीजें खरीदने, ऑनलाइन खाना या सामान मंगाने में पुराने नोट यूज किए. अब बैंकों में 2000 के नोट बदलने और जमा करने को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है.