अगर आप सस्ते में इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. दरअसल अमेजन इंडिया 5 अगस्त से ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल शुरू करने वाली है. इसमें विभिन्न उत्पादों पर आकर्षक छूट दी जाएगी. ये सेल 9 अगस्त तक चलेगी. वहीं हमेशा की तरह, अमेजन प्राइम मेंबर्स सेल की आधिकारिक शुरुआत तारीख से एक दिन पहले से खरीदारी कर सकते हैं.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ई-कॉमर्स साइट अमेजन अपने ग्राहकों के लिए खास सेल लेकर आने वाली है. इसमें सैमसंग, वनप्लस, रियलमी और दूसरे लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांडों पर 40 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है. इसके अलावा दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर भी बंपर डिस्काउंट मिलेंगे. अमेजन कुछ खास कंपनियों के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग पर अतिरिक्त छूट भी दे रही है. अगर आप एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो ग्राहक खरीदारी पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं.
लैपटॉप पर पा सकते हैं 40 हजार तक की छूट
कंपनी के टीजर पेज के मुताबिक सेल में लॅपटॉप पर भारी डिस्काउंट पा सकते हैं. ग्राहक इसमें 40 हजार रुपए तक की छूट का लाभ ले सकते हैं. इतना ही नहीं Apple जैसे मशहूर ब्रांड के टैबलेट पर भी 50 प्रतिशत तक छूट मिल सकती है. इसके अलावा दूसरे ब्रांड के लैपटॉप और वायरलेस ईयरबड्स, स्मार्टवॉच और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर 75 प्रतिशत तक की छूट हासिल कर सकते हैं.
स्मार्ट टीवी पर बंपर डिस्काउंट
4K मॉडल सहित स्मार्ट टीवी खरीदने के शौकीन लोगों के लिए सेल में अच्छा मौका होगा. अमेजन की तरफ से इन प्रोडक्ट्स पर करीब 60 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. वहीं घरेलू उपकरणों जैसे- वॉशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर आदि भी आकर्षक रियायती कीमतों पर उपलब्ध होंगे.
गेमिंग के शौकीनों के लिए भी मौका
जो लोग गेम खेलना पसंद करते हैं उन्हें भी अमेजन लुभाने के लिए आकर्षक ऑफर की पेशकश करेगा. सेल में सोनी का प्लेस्टेशन 5 और अन्य गेमिंग उत्पादों पर आप 50 प्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं. इसके अलावा दूसरे और कई गेमिंग प्रोडक्ट्स पर आपको 80 फीसद तक का डिस्काउंट मिल सकता है.
Published - July 28, 2023, 04:06 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।