आर्थिक संकट में फंसी गो-फर्स्ट (Go First) एयरलाइन का ऑपरेशन बंद होने का असर अब हवाई किरायों पर बढ़ गया है. इस क्षेत्र में डिमांड बढ़ने और उड़ानों की संख्या कम होने से हवाई किराए में भारी उछाल देखा जा रहा है. गर्मियों की छुट्टियों में लोग फैमिली ट्रिप प्लान कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ कई घरेलू मार्गों पर उड़ानों की संख्या सीमित हो गई है. इससे कई रूटों पर हवाई किराए में तीन गुना तक की वृद्धि हो गई है.
कहां बढ़ा ज्यादा किराया
घरेलू मार्गों पर गो फर्स्ट बड़ी संख्या में उड़ानें भर रही थी. गो-फर्स्ट हर हफ्ते 27 घरेलू मार्गों और 7 अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर करीब 200 फ्लाइट्स का संचालन कर रही थी. इस कमी को पूरा करने के लिए इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट घरेलू मार्गों पर सिर्फ 68 नई उड़ानें शुरू की हैं. हालात ऐसे हो गए हैं कि दिल्ली-पुणे जैसे रेगुलर रूट पर स्पॉट किराया तकरीबन तीन गुना बढ़ गया है. ट्रैवल पोर्टल इक्सिगो पर दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली-पुणे जैसे रूट पर स्पॉट किराया करीब तीन गुना बढ़कर 15,093 रुपए हो गया है, जबकि दिल्ली-अहमदाबाद रूट पर करीब 400% की बढ़ोतरी के साथ स्पॉट किराया 16,585 रुपए हो गया है.
मई-जून व्यस्ततम सीजन
देश के ज्यादातर स्कूलों में मई और जून में गर्मियों की छुट्टियां पड़ती हैं. इन महीनों में ज्यादातर लोग फैमिली ट्रिप पर जाते हैं जिसके चलते मई-जून एयरलाइंस के लिए सबसे ज्यादा व्यस्त महीना होता है. जिन लोगों ने अपने ट्रिप की प्लानिंग पहले से कर रखी है और अडवांस टिकट बुक करा रखे हैं उनके लिए तो ज्यादा दिक्कत नहीं है. लेकिन जिन लोगों ने पहले टिकट बुक नहीं किए अब उनके बजट पर बढ़ते किराए का असर पड़ रहा है. दूसरी तरफ जिन लोगों ने एडवांस में गो-फर्स्ट से बुकिंग करा रखी है उन्हें या तो ट्रिप कैंसिल करना पड़ रहा या फिर वे तिगुनी कीमत पर दूसरी फ्लाइट में टिकट ले रहे हैं.
विमानन मंत्रालय की बढ़ी चिंता
उड़ानों के किराए में बढ़ोतरी ने विमानन मंत्रालय की चिंता बढ़ा दी है. एक अधिकारी के अनुसार, मंत्रालय किराए में बढ़ोतरी पर नजर बनाए हुए है. हालांकि सरकार की तरफ से किसी भी रूट पर किराए को कम करने को लेकर कोई योजना नहीं है. लेकिन विमानन मंत्री आज विमान के बढ़ते किराए को लेकर बैठक करेंगे, जिसमें एयरलाइंस के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस बैठक में बढ़ते किराए को कंट्रोल करने को लेकर बातचीत हो सकती है. दूसरी ओर सरकार ने गो फर्स्ट से उड़ानें बहाल करने के मामले में और जानकारी मांगी है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।