PM Modi news alert: उत्तराखंड के चमोली में रविवार को हिमस्खलन की त्रासदी में कई लोगों की मौत हो गई है. ग्लेशियर टूटने से बाढ़ और विनाश की वजह से कई लोग लापता हैं. वहीं, कुछ लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. चमोली के जोशीमठ में एक ग्लेशियर टूटने से धौलीगंगा नदी में अचानक बाढ़ आ गई और नदी किनारे बसे लोगों का जीवन खतरे में पड़ गया. ऋषिगंगा जलविद्युत परियोजना में काम करने वाले कई मजदूर आपदा के बाद लापता हैं.
हेल्पलाइन नंबर जारी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस आपदा के चलते फंसे लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. ये हेल्पलाइन नंबर हैं- 9557444486 और 1070. रावत ने ट्वीट कर कहा है, ‘अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नंबर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें. कृपया घटना के बारे में पुराने वीडियो से अफवाह न फैलाएं.’
प्रधानमंत्री ने मुवाजे का किया ऐलान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने चमोली में ग्लेशियर के टूटने से आई तबाही में मरने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है. उन्होंने PMNRF से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा, “मैं उत्तराखंड की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहा हूं. भारत उत्तराखंड के साथ खड़ा है और राष्ट्र सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता है. वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार बात कर रहा हूं और NDRF की तैनाती, बचाव और राहत कार्यों पर अपडेट ले रहा हूं.”
PM @narendramodi has approved an ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF for the next of kin of those who have lost their lives due to the tragic avalanche caused by a Glacier breach in Chamoli, Uttrakhand. Rs. 50,000 would be given to those seriously injured.
— PMO India (@PMOIndia) February 7, 2021
राज्य सरकार भी देगी मुआवजा घटना में जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उन सभी के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा राज्य सरकार देगी. उत्तराखंड CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसकी घोषणा कर दी है.
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात कर उन्हें हरसंभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया. शाह ने कहा, “पीड़ित लोगों के राहत, बचाव के लिए NDRF बलों को तैनात किया गया है, अतिरिक्त बचावकर्ताओं को विमान के जरिए दिल्ली से उत्तराखंड ले जाया जा रहा है.” उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड में हालात पर लगातार नजर रख रही है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।