Personal Finance: आप अगर रोजाना की जिंदगी में इंस्टाग्राम (Instagram) और यू–ट्यूब (YouTube) जैसे प्लेटफॉर्म्स पर ज्यादा वक्त बिताते हैं, तो सलोनी श्रीवास्तव का नाम आपने जरूर सुना होगा. सलोनी श्रीवास्तव मार्केटिंग मैनेजर से मशहूर यू–ट्यूबर बन गईं हैं. सलोनी ने खामोशी से सोशल मीडिया की दुनिया में एंट्री की और वहां खासा मुकाम बना लिया है. उन्होंने क्रिएटिविटी के अभाव में अपने सफल कॉरपोरेट करियर को अलविदा कहा और महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए पर्सनल फाइनेंस की टिप्स देना शुरू किया.
आज सलोनी एक सफल उद्यमी हैं और हसलपोस्ट एकैडेमी (HustlePost Academy) वेबसाइट चलाती हैं. ये वेबसाइट युवाओं को ऑनलाइन बिजनेस सुपरस्टार्स बनाती है. मनी9 को इंटरव्यू देते हुए सलोनी ने पर्सनल फाइनेंस की पांच टिप्स के बारे में बताया, जिसके जरिए उन्होंने अपने बिजनेस को खड़ा किया.
1. अतिरिक्त खर्चों पर लगाम लगाएं
अपने पर्सनल फाइनेंस को मैनेज करने के लिए सबसे पहले अपने अतिरिक्त खर्चों को कम करना चाहिए. बेवजह के खर्चे बढ़ाने की बजाए, फिलहाल जो बहुत जरूरी नहीं है, उनमें कटौती करें.
“जरूरी खर्चों की लिस्ट बनाएं और अपनी सेविंग्स पर ध्यान दें और गैर–जरूरी खर्च को कम करें.”
2. लॉन्ग टर्म लक्ष्यों में निवेश करें
सलोनी अपने बिजनेस को कैसे फाइनेंस करती हैं, इस बात के जवाब में उन्होंने बताया कि “लिपस्टिक के शेड्स में पैसा खर्च करने की बजाए, मैं अपने पैसे को लॉन्ग टर्म निवेश में लगा देती हूं. शुरुआत से ही कॉरपोरेट जॉब से मिलने वाले पैसे ने मेरे बिजनेस को खड़ा किया है. अपने वित्तीय लक्ष्यों को रियलिस्टिक बनाने के लिए, स्थायी निवेश को विकल्प बनाना चाहिए. उन चीज़ों की पहचान करें, जो आपको जीवन में कुछ नया जोड़ें“.
3. अपनी लिमिट खुद तय करें
एक वक्त में आकर आपको अपनी लिमिट खुद तय करनी चाहिए. श्रीवास्तव अतिसूक्ष्मवाद (मिनिमलिज्म) में भरोसा करने वालों में से हैं. वो अपनी इच्छाओं को काबू रखने में यकीन रखती हैं. अतिसूक्ष्मवाद यानि मिनिमलिज्म मेरे खर्चों पर नियंत्रण करने में मदद करता है. साथ ही ये मेरी जरूरतों और चाहतों में अंतर करने में मदद करता है. अपनी इच्छाओं पर काबू करने से आपको और ज्यादा सेविंग करने में मदद मिलती है.
4. अर्थशास्त्र को समझें
सलोनी ने कहा कि “पर्सनल फाइनेंस में ज्यादा पढ़ने और एक्सप्लोर करने से हर समस्या का समाधान मिलता है. आपके पास अर्थशास्त्र की बेसिक समझ और निवेश के नए प्लान होने चाहिए. महामारी के दौरान हमने अर्थव्यवस्था पर गंभीर असर होते देखा है. इस दौरान हमने सेविंग्स के अहमियत को भी समझा होगा. इसलिए बेसिक ज्ञान से आपको अर्थव्यवस्था की कार्यक्षमता को समझने और फाइनेंस की बेहतर योजना बनाने में मदद मिलती है.”
5. बचत को बनाएं पहला कदम
हमने सलोनी से पूछा कि क्या बचत करना इतना आसान है, जितना वो अपने वीडियो में बताती हैं? तो उनका जवाब था “हां…क्यों नहीं. पैसे बचाना कोई रॉकेट साइंस नहीं है. पहले जानिए कि आप हर महीने कितना कमाते हैं. खर्च करने से पहले कमाई के एक हिस्से को बचा लें. आप 100-200 रुपए जैसी छोटी राशि को बचाकर फिक्स्ड डिपोजिट, रेकरिंग डिपोजिट, म्यूचुअल फंड आदि में लगा सकते हैं.“
पहले बचत करना सीखें और फिर उसे सही दिशा में लगाएं.
नुपूर प्रवीण
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।