Petrol-Diesel: केंद्र सरकार ने बजट के बीच बड़ा ऐलान किया है. पेट्रोल (Petrol) पर 2.50 रुपये लीटर और डीजल (Diesel) पर 4 रुपए प्रति लीटर कृषि सेस (Agriculture Cess) लगा दिया गया है. लेकिन इस सेस का आम ग्राहकों पर सीधे कोई असर नहीं पड़ेगा. कहा जा रहा है कि ये सेस कंपनियों को देना होगा. यह सेस 2 फरवरी 2021 से लागू होगा. हालांकि, कंपनियों पर बोझ बढ़ने से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel)की कीमतों में भी इजाफा होने का अंदाजा है. क्योंकि, सेस से पड़ने वाले बोझ को सीधे तौर पर आम आदमी पर नहीं डालेंगे. लेकिन, धीरे-धीरे कीमतों में इजाफा हो सकता है.
हालांकि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट भाषण के दौरान तो इसकी जानकारी नहीं दी थी. वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा था, ‘मैं कुछ चीजों पर एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डवलपमेंट सेस लगाने का प्रस्ताव रखती हूं.’ इसके साथ ही वित्त मंत्री ने आम लोगों से जुड़े उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी में कमी का प्रस्ताव भी किया है.
Agricultural Infratsruture and Development CESS on small number of Items;No burden on consumers on most items: FM @nsitharaman#AatmanirbharBharatKaBudget#Budget2021#BudgetWithAIR pic.twitter.com/I2ycth3yK2
— All India Radio News (@airnewsalerts) February 1, 2021
इसके बारे में सीतारमण ने कहा, हालांकि सेस लगाने के साथ ही हमने ज्यादातर उत्पादों का ग्राहकों पर अतिरिक्त बोझ न पड़े इसका ध्यान भी रखा है.’ वहीं बिना ब्रांड वाले पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) पर क्रमश: 1.40 और 1.80 रुपये प्रति लीटर बेसिक एक्साइज ड्यटी लगेगी. इसी तरह पेट्रोल-डीजल पर स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी भी अब 11 और आठ रुपये प्रति लीटर होगी. ब्रांडेड पेट्रोल और डीजल पर भी इसी तरह के बदलाव हुए हैं.
पेट्रोल-डीजल के अलावा एल्कोहॉलिक बेवरेज पर 100 प्रतिशत सेस लगाया जाएगा. वहीं कच्चे पाम तेल पर17.5 फीसदी और कच्चे सोयाबीन व सूरजमुखी तेल पर 20 फीसदी कृषि सेस लगाया जाएगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।