7th pay commission: बजट 2021 से ठीक पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी आई है. जल्द ही कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता (Dearness allowance) बढ़ने वाला है. लेबर ऑफिस ने जुलाई 2020 से दिसंबर 2020 के AICPI आंकड़े जारी कर दिए हैं. इन आंकड़ों से साफ है कि 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत मिलने वाले महंगाई भत्ते में करीब 4 फीसदी का उछाल तय है. फिलहाल, केंद्रीय कर्मचारियों को 17 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है. लेकिन, कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले साल सरकार ने इसे जून 2021 तक फ्रीज कर रखा है. जुलाई 2019 में इसे बढ़ाकर 21 फीसदी किया गया था. लेकिन, महामारी के चलते उसका फायदा अभी तक नहीं मिला है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल भी महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. बता दें, केंद्र सरकार समय-समय पर महंगाई भत्ते को हर 6 महीने में रिवाइज करती है. अभी कर्मचारियों और पेंशनरों को अलग-अलग DA मिल रहा है. बता दें, महंगाई भत्ता पूरी तरह टैक्सेबल इनकम है और पूरी रकम पर टैक्स लगता है.
32 फीसदी हो सकता है महंगाई भत्ता
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जून 2021 में महंगाई भत्ते (Dearness allowance) को बढ़ाकर 30 या 32 फीसदी तक भी किया जा सकता है. हालांकि, इसकी उम्मीद काफी कम लगती है. लेकिन, इससे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में करीब 15 फीसदी का उछाल आएगा.
एरियर का हुआ नुकसान
सरकार ने साफ कर दिया है कि कोरोना की वजह से रोका गया महंगाई भत्ता जून 2021 के बाद दे दिया जाएगा. लेकिन, 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक कोई एरियर नहीं मिलेगा. जुलाई 2021 में महंगाई भत्ते को लेकर जो फैसला होगा, उसे ही लागू किया जाएगा. फिलहाल, सरकार ने 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक के लिए महंगाई भत्ते को फ्रीज किया है.